सोमवार, 13 सितंबर 2021

iphone क्या है और iphone इतना महंगा क्यों होता है |

By:   Last Updated: in: ,


आईफोन क्या है इसके बारे में मुझे आपको बताने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह तो आप सभी को पता है कि हाई क्वालिटी का स्मार्टफोन है। उनकी लोकप्रियता और उसके कारण अधिकतर लोग इसे पसंद करते हैं।  

                      आईफोन स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। 


आईफोन क्या है

 इसके बारे में तो आप जरूर जानते हैं, लेकिन आपको इसके बारे में पता होने के बावजूद इस  ब्लॉग में

      मैं आपको आईफोन से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूं, जिसे जानने के बाद आप आईफोन के दीवाने हो जाएंगे तो सबसे पहले हम जानेंगे। 

  • आईफोन क्या है? 

आईफोन एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन है जिससे कंप्यूटर ,आईफोन ,डिजिटल कैमरा और टेलीफोन किस तारीख को एक साथ जोड़ कर बनाया गया है। 

आईफोन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो दूसरे मोबाइल प्लेटफार्म के ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग है ब्लॉग में मैंने आईओएस क्या है, इसकी पूरी जानकारी दी थी। अगर आपने वह ब्लॉग अभी तक नहीं देखा है तो फिर से एक बार उसे जरूर देखें।

  • एप्पल कंपनी का मालिक कौन है और सबसे पहले कब अपना स्मार्ट फोन लांच किया था?

  एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स ने अपना पहला आईफोन जनवरी 2007 को सैन फ्रांसिस्को में रिलीज किया था। आईफोन को लांच कर एप्पल कंपनी स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया था। यह पहला  फोन था जिसमें टचस्क्रीन इंसर्ट फेस की शुरुआत की गई थी जो अपने आप में एक अजूबा। उसका मानना था कि यह आईफोन अपने वक्त से  5 साल आगे है  इसके फीचर्स बाकी के स्मार्टफोन की तुलना में काफी एडवांस थे  उसके बाद से मोबाइल में चार्जिंग का आईडिया मार्केट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गया। एप्पल ने अपने पहले आईफोन की रिलीज करने की शुरुआती  5 महीनों 7 मिलियन फोन मार्केट में बैठे थे। इसकी संख्या बढ़कर 2010 में 70 मिलियन तक पहुंच गई जिसका स्मार्टफोन की दुनिया में एक रिकॉर्ड बन गया था। इस साल 2011 में एप्पल जूस। कि उन्होंने करीब 100 मिलियन आईफोन की सेलिंग कर ली है। 


आई फोन के ऐप स्टोर में 3.2 मिलियन ऐप अवेलेबल है यहां पर कुछ paid ऐप और कुछ फ्री अवेलेबल है इसके साथ सभी  टाइप की ऐप available  है। एप्पल केयर को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है। स्मार्टफोन है

          लेकिन इसको कंप्यूटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है कि सभी फीचर्स को इस फोन में डालकर बनाया गया है। इस फोन में इंटरनेट से  तेज़ी से प्रवेश करता है जिसकी मदद से आप इंटरनेट पर होने वाले सभी काम तेजी से कर पाएंगे। आईफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन को कोई भी हैक नहीं कर सकता। 

   ऐंड्रॉयड और विंडोज़ के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि एप्पल की सभी डिवाइसेज में सिक्योरिटी पर खास ध्यान दिया जाता  है। इसमें किसी भी ऐप को अपने आप रन करने की अनुमति नहीं देता है जिससे वायरस का डिवाइस में आना नामुमकिन हो जाता है और सारे पर्सनल डाटा सुरक्षित रहते हैं।

 खास कर आईफोन न्यू रूप से अपने आईफोन मॉडल्स रिलीज करता रहता है।

        हर मॉडल के साथ आपको नई पिक्चर नई डिजाइन और नए लुक देखने को मिलेंगे। अभी तक उनके करीब 21 मॉडल्स मार्केट  लॉन्च की जाते हैं 

      और हर मॉडल की रकम की शुरुआत 40000 या 50000 से होती है। एक नए मॉडल के लॉन्च के बाद ही पुराने मॉडल की प्राइस को कम किया जाता है कि आईफोन मॉडल 


iPhone models के नाम हैं

  • iPhone 2G

  • iPhone 3G

  • iPhone 3GS

  • iPhone 4

  • iPhone 4S

  • iPhone 5

  • iPhone 5C

  • iPhone 5S

  • iPhone 6

  • iPhone 6 Plus

  • iPhone 6S

  • iPhone 6S Plus

  • iPhone SE

  • Iphone 7

  • iPhone 7 Plus

  • iPhone 8

  • iPhone 8 Plus

  • iPhone X

  • iPhone XR

  • iPhone XS

  • iPHone XS Max

  • iPhone XR

  • iPhone 11 

  • iPhone 11 Pro 

  • iPhone 11 Pro Max

  • iPhone SE ( 2nd Gen. )

         और दोस्तों अब जानेंगे कि iPhone का क्या खासियत है और इसके क्या फायदे हैं तो इसका पहला फायदा है। एक ऐसी अकेली कंपनी है जो आईफोन बनाती है और उसके साथ वह इस डिवाइस पर चलने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भी खुद ही डिजाइन करती है। इसकी वजह से आईफोन की  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर इसका पूरा कंट्रोल रहता है। यही कारण है कि iPhone की क्वालिटी बनावट , हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की क्षमता  काफी अच्छी होती है।

  1.   दूसरा फायदा दूसरी डिवाइस इसमें आपको ओवरहीटिंग और हैंगिंग की समस्या बहुत देखने को मिल जाती  है। लेकिन iPhone में यह समस्या बहुत ही कम होती है। ज्यादा  स्मूथ होते  हैं और बहुत ही कम हैंग होते हैं। इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वह एक साथ मिलकर बेहतर परफॉर्मेंस दे सके  …

  2. तीसरा फायदा आईफोन में बेहतर सीपीयू और जीपीओ जिससे इसका परफॉर्मेंस और इसके ऑप्टिमाइजेशन काफी हद तक बढ़ जाती है CPU और GPU बढ़िया होने की वजह से इसमें  एप्स और गेम स्पीड बहुत तेज़ चलता है 

  3.  iPhone आईओएस (ios) ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान करता है जो दूसरी ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर होता है। आईफोन हर साल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में नए नए फीचर्स लेकर उसको अपडेट करता रहता है। जब भी एप्पल कंपनी आईफोन के लिए नए वर्जन को लांच कर दी है, उसी दिन एप्प फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट पहुंच जाते हैं। चाहे वह मॉडल नया हो या पुराना सभी नए वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करने लग जाता है। 

  4. iPhone की  सभी डिवाइस इस बहुत ही मजबूत होते हैं और उनकी कार्यक्षमता जबर्दस्त होती है। आईफोन  का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही ज्यादा मजबूत होता है। इसकी खामियों और दुर्घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती है।

  5. iPhone की बैटरी लाइफ सबसे बेहतर होती है। आईफोन की पुरानी मॉडल थे। उसमें बैटरी को रोज चार्ट करना जरूरी होता था। अब का iPhone की बैट्री कई गुना बढ़ गई है जिससे बिना चार्ज के दो से तीन दिन तक चलाए जा सकते हैं

  6. आईफोन को  एप्पल के बनाएंगे। दूसरे डिवाइसेज जैसे कि आईपैड, आईपॉड, मैकबुक और कंप्यूटर से भी बहुत आसानी से जोड़ा जा सकता है और मैं ऑपरेटिंग सिस्टम के लास्ट वर्जन पर रन कर रही हो। आप जो काम आईफोन पर अपने घर में कर रहे हैं, वह आप अपने ऑफिस के मैच कंप्यूटर पर आसानी से प्राप्त कर प्रयोग कर सकते हैं बहुत ही आसान से कर सकते हैं

  7. आईफोन की कैमरा क्वालिटी सबसे बेस्ट है इसकी द्वारा ली गई पिक्चर्स डिसला कैमरा की द्वारा ली गई क्वालिटी के बराबर होती है बेहतर कैमरा क्वालिटी होने के कारण आईफोन इतनी मांगा होती है आईफोन अपनी क्वालिटी और फीचर्स पर बेहतर ध्यान देती है

  8. आईफोन का यूजर इंटरफेस काफी बेहतर होता है और सिंपल होता हैं  जिसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है लेकिन हम अपने अनुसार आईफोन को कस्टमाइज नहीं कर सकते हैं।

  9. हम जब भी कोई नया फोन लेते हैं तो इस ग्रुप में वह स्मूथ और अच्छा चलता है, लेकिन समय के साथ फोन के कार्य करने की गति में कमी आने लगती है। जैसे फोन पुराना होने लगता है, उसमें काफी सारी दिक्कतें आने शुरू हो जाती है। फोन को रिपेयर कराने के लिए हम कस्टमर सर्विस सेंटर के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल पाता है। लेकिन iPhone के साथ ऐसी कोई स्थिति बनती है तो आप iPhone की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत से आर्टिकल्स मिल जाएंगे, जिनमें आप अपने आईफोन में होने वाली दिक्कतों का समाधान मिल सकता है और अगर आपको फिर भी ना मिल पाए तो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से आप बात करके अपना फोन रिपेयर भी करवा सकते हैं। एक और बात है कि अगर आपका फोन रिपेयर नहीं हो पाता है तो एप्पल कंपनी आपको फोन के बदले नया फोन दे देती है जो कि दूसरे  मोबाइल फोन की सुविधा बिल्कुल भी नहीं है।

दोस्तों आशा है कि आपको इस ब्लॉग के थ्रू काफी इंफॉर्मेशन मिला होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमें सपोर्ट करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें YouTube channel नाम "techtalksandeep"




कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment