ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें । ई श्रम कार्ड का पैसा आया कि नहीं कैसे चेक करें
ई श्रमिक कार्ड को अपडेट कैसे करे मोबाइल से घर बैठे जानिए, e shramik card ko update mobile se kaise kare ghar baithe janiye.हेलो दोस्तों एक बार आप सभी सब को बहुत-बहुत स्वागत हमारे ब्लॉग TechTalkSandeep में। दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि ई श्रम कार्ड के तहत तीन जनवरी से ही श्रमिकों के अकाउंट में पैसा आने स्टार्ट हो चुका है। यू बोलो तो उत्तर प्रदेश के सरकार ने तीन करोड़ 85 लाख श्रमिकों के अकाउंट में पैसा डालने का ऐलान किया है।
लेकिन दोस्तों अभी तक 1.5 करोड़ ही श्रमिकों के खातों में ₹1000 की पहली किस्त डाली गई है।
shramik card correction online in mobile, how to correction in a shramik card online in mobile, e shramik card me correction kaise kare mobile se ghar baithe, ई श्रमिक कार्ड में करेक्शन कैसे करे घर बैठे मोबाइल से 2022
अब तो यहां पर सवाल यह आता है कि जो ₹1000 की पहली किस्त है। तो किस प्रकार से यह पता कर सकते हैं कि हमारे खाते में पैसा आया है या फिर नहीं आया है। अपने मोबाइल फोन से ही। किस तरह से घर बैठे चेक कर सकते हैं। कि ई श्रम कार्ड की पैसा हमारे अकाउंट में आए या तो नहीं। वैसे तो दोस्तों इस ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के काफी ज्यादा तरीके हैं और ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। लेकिन उन्ही में से एक तरीका में आज की इस ब्लॉग में बताने वाला हूं कि आप किस तरह से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं आप लोग। चाहो तो किसी भी csc सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी। अपना खाता चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं।
लेकिन इसके लिए आपको किसी भी शॉप पर जाना पड़ेगा । तो चलिए दोस्तों हम बात कर लेते हैं कि किस तरह से घर बैठे ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। How to check is e sharm card money
तो दोस्त इसमें हम दो मेथड बताएंगे जिससे आप अपनी इस श्रम कार्ड की पैसा आया है कि नहीं वह चेक कर सकते हैं इससे पहला स्टेप से शुरू करते हैं ई श्रमिक कार्ड को अपडेट कैसे करे मोबाइल से घर बैठे जानिए
First step:- अपने ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करना है। कि आपके खाते में पैसा भेजा गया है या फिर नहीं भेजा गया है तो इसके लिए लोगों को अपने मोबाइल या जी लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। इसके बाद आपको गूगल में टाइप करना है। पी एफ एम एस (PFMS) इतना टाइप करने के या फिर https://pfms.nic.in बाद सर्च करना है। जैसे ही सर्च करेंगे तो फास्ट नंबर पर ही आपको वेबसाइट देखने को मिल जाएगी तो सिंपली से इसी वाली वेबसाइट पर आपको एक बार क्लिक करना है।
उसके बाद PFMS का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा। जहां से यह चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में ई श्रम कार्ड का पैसा आया या फिर नहीं। कैसे चेक करना है नीचे सारे स्टेप दिया गया है उस स्टेप को सिंपली आप को फॉलो करना है उसके बाद आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में ई श्रम कार्ड का पैसा आया तो नहीं।
तो दोस्तों अगर आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो सिंपल इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से आपको दिखेगा यहां पर आपको काफी सारी ऑप्शंस मिलता है बट आपको know your payments के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसे कि यहां पर फोटो में दिखाया गया
तो दोस्तों अगर आपको चेक करना है कि आपका श्रम कार्ड के द्वारा आपके अकाउंट में ₹500 आया या तो नहीं चेक करने के लिए यहां पर जो भी फॉर्म है उसे आपको फील करना पड़ेगा
दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को बैंक अकाउंट सिलेक्ट कर लेना है। आपने ई श्रम कार्ड बनवाते समय जो भी बैंक का अकाउंट दिया था, उसी बैंक को यहां पर सिलेक्ट कर लेना है कि इस प्रकार से करना है।
उसके बाद आपको इस श्रम कार्ड में लिंक बैंक अकाउंट का नंबर इंटर करना पड़ेगा इस बॉक्स में
दोबारा से वही बैंक अकाउंट को डालना पड़ेगा वेरीफिकेशंस के लिए। इसके बाद आपको
ऊपर दिए गए रीकैप्चा को आपको इंटर करना पड़ेगा इतना करने के बाद
सबसे लास्ट स्टेप आपको send OTP or registered mobile number इस पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने सारे विवरण खुलकर आ जाएंगे जैसे कि आपके अकाउंट में पैसा आए होंगे तो वह बता देंगे कि कितना तारीख को आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया गया है।
Step 2 :-
दूसरा स्टेप श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का के लिए आपको आपको अपने बैंक बैलेंस चेक करना पड़ेगा आने की जो भी इस श्रम कार्ड में अपने बैंक अकाउंट को लिंक किया ऐड किए होंगे सिंपली उस बैंक के अकाउंट का टोल फ्री नंबर पे कॉल करके आप अपनी बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं अगर आपका जितना भी अकाउंट में बैलेंस है उसमें से ₹1000 ऐड होता है तो आपके अकाउंट में श्रम कार्ड का पैसा आ गया होगा तो दोस्तों आप लोग के लिए कुछ बैंक के अकाउंट की टोल फ्री नंबर जिससे आप फ्री में अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे इसके लिए आपको करना क्या है टेबल में आपको कुछ बैंक के नाम और उनकी टोल फ्री नंबर जिससे आप बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं वह दिया गया और साथ में मिस कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर भी दिया गया।
Call Phone Number For Balance / Mini Statements
जैसे ही दोस्तों आप लोग सबमिट करेंगे तो आपके बैंक अकाउंट में अगर श्रम कार्ड का पैसा आया होगा तो आसानी से आप लोगों को पता।
चल जाएगा तो दोस्तों इस तरह से आप लोग अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं कि अभी तक आपके खाते में आया है या फिर नहीं आया है। इसके अलावा दोस्तों और भी काफी सारे तरीके हैं। तरीकों से आप लोग घर बैठे ही अपने इस तरह कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं तो और दोस्तों अभी तक अगर आपके खाते में यह पैसा नहीं आया है तो आप लोगों को करना क्या है। कुछ दिनों तक वेट कर लेना है क्योंकि दो-चार दिनों में ही सभी श्रमिकों के अकाउंट में भी यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment