रविवार, 6 मार्च 2022

top 10 best computer courses । best computer courses after 10th । 10 Best Computer Courses (Certificate and Diploma) after 12th Class – TechTalkSandeep

 #10BestComputerCoursesCertificateandDiplomaafter12thClass #Career #Education

12 वीं कक्षा के बाद सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर कोर्सेस - TechTalkसंदीप

10 Best Computer Courses (Certificate and Diploma) after 12th Class – TechTalkSandeep


 अगर आप भी उन्हीं स्टूडेंट्स में से एक हैं, जो 10th/ 12th क्लास के बाद किये जा सकने वाले बेस्ट कंप्यूटर शॉर्ट टर्म कोर्सेज यानी सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा को सर्च कर रहे हैं, तो आज का ये article में आपके लिए हैं जिसमें आपको ऐसे सभी पॉपुलर कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में नॉलेज मिलने वाली है इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े।

आजकल हर बिजनेस को रन करने के लिए टेक्नोलॉजी को हेल्प ले रहे है। और जिस तरह पिछले कुछ सालों में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की फिल्ड बॉम्ब आया है, 

उसने टेक्नोलॉजी प्रोफेशन की डिमांड को भी बढ़ा दिया है। ऐसे में वह सारे स्टूडेंट जो कंप्यूटर वर्ल्ड में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। उनके लिए ऐसे शार्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स कोई कमी नहीं है। यानी 12th क्लास के बाद स्टूडेंट सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और अगर यह फोर्स कोई ऑर्गेनाइज इंस्टिट्यूट से किया जाए तो यह करियर की शुरुआत अर्निंग में काफी अच्छे हो सकती है जो की इस एरिया में experience बढ़ने के साथ सैलरी भी इनक्रीस भी होती जाती है ।

Best computer short term courses (Certificate and diploma)

तो दोस्तों अगर आप भी इसमें से एक है जो कि ट्वेल्थ क्लास के बाद किए जा सकने वाले बेस्ट कंप्यूटर शार्ट टर्म कोर्स top 10 best computer courses । best computer courses after 10th । 10 Best Computer Courses (Certificate and Diploma) after 12th Class – TechTalkSandeep यानी कि सर्टिफिकेट डिप्लोमा कर रहे हैं। तो इस आर्टिकल में आप ही के लिए है जिसमें आपको ऐसे बहुत सारे पॉपुलर कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में नॉलेज मिलने वाली है। उस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले आपको बताते हैं। शॉर्ट टेन कोर्स से होने वाले बेनिफिट के बारे में  इस तरह के शॉर्ट टर्म कोर्सेज को करने में कम टाइम की जरूरत पड़ती है। इसे कोर्स के मैन कोर्स के साथ भी पूरा किया जा सकता है। ऐसे कोर्सेज अवेलेबल करवाने वाले इंस्टिट्यूट की भी कोई कमी नहीं है और कोर्स कंप्लीट होने के बाद आपको रिलेटेड काफी अच्छी जॉब ऑप्शंस भी मिल जाएंगे। यानी इन कोर्स को करने से तो फायदा ही फायदा मिल सकता है। इसलिए आइए जानते हैं ऐसे 10 बेस्ट सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स (10 Best Computer Courses (Certificate and Diploma)) इसके बारे में 


  • पहला है। 

Data entry operator (डाटा एंट्री ऑपरेटर) :-

12th बात किए जाने वाले मोस्ट बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज में से एक है। डाटा एंट्री ऑपरेटर  कोर्स को एक और स्टूडेंट की कंप्यूटर टाइपिंग और डाटा एंट्री स्किल्स को एंड हेंस करता है। एक ओर ए कोर्स से स्टूडेंट्स के लिए काफी बेनिफिशियल रहता है जो कंप्यूटर के बारे में एडवांस नॉलेज नहीं ले पाते और इस बेसिक कोर्स के जरिए ही एंट्री लेवल टाइपिंग है। डाटा एंट्री जॉब्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। इस कोर्स के डोनेशन जनरल 6 महीने होती है। यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप फुल टाइम डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करने के अलावा फ्रीलांस काम कर सकता है।

  • नंबर दो पर है

 MS office certificate program (एमएस ऑफिस सर्टिफिकेट प्रोग्राम) :-

 इसे कंप्यूटर बेसिक कोर्स कहा जा सकता है जिसकी इसकी डिब्रेसन 3- 6 महीने हो सकती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रॉमिनेंट एप्लीकेशन जैसे कि(MS PowerPoint, MS Excel, MS access, Ms World) एम एस पावर प्वाइंट एम एस एक्स एस एम एस एक्सेल एमएस वर्ड को यूज करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट मिलता है जो कि फ्रंट ऑफिस जॉब्स के लिए बेस्ट सूटेबल होता है।


  •  नंबर तीन पर है।

certificate of diploma in programming language (सर्टिफिकेट और डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज)

 इन कंप्यूटर की बात है तो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इसके बाद आना तो तय ही है क्योंकि यह कंप्यूटर की लैंग्वेज होती है। जैसे (python, Java,c++,my square) पाई पंजा वासी प्लस प्लस माय एसक्यूएल इस तरह के कोर्स में स्टूडेंट्स को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से रिलेटेड बेसिक थिंग्स दिखाई जाती है और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सर्टिफिकेट डिप्लोमा लेने के बाद स्टूडेंट के करियर में बेनिफिट तो मिलता ही है। साथ ही इससे रिलेटेड डीटीएल कोर्स करने का रास्ता भी खुल जाता है। यूं तो शॉर्ट टर्म कोर्स करके भी स्टूडेंट जॉब पा सकते हैं। सेक्टर में सॉफ्टवेयर टेस्टर फॉर सॉफ्टवेयर डेवलपर जैसी जॉब लेकिन अगर एडवांस कोर्स कर लिया जाए तो मिलने वाली अपॉर्चुनिटी काफी पढ़ सकती। 


  • नंबर चार पर है।

Multimedia and animation(मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन


मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन कोर्स स्टूडेंट के मोस्ट फेवर्ड कोर्स इसमें से एक है। इस कोर्स में स्टूडेंट e-media डिजाइन गेम डिजाइन एंड एनिमेशन डिजाइन एंड एनिमेशन बेसिक्स ऑफ एनीमेशन वीएफएक्स और विप्रो के बारे में नॉलेज दी जाती हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स विजुअल इफैक्ट्स आर्टिस्ट बीएफएच, प्रोफेशनल आर्ट एंड क्रिएटिव डायरेक्टर फिल्म एनीमेशन प्रोफेशनल और इंस्ट्रक्टर्स इस पर काम कर सकते हैं और स्टूडेंट फ्रीलांसर के तौर पर भी काम करने का ऑप्शन चूज कर सकते हैं।


  •  नंबर पांच पर है।

Web design and development (वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट फॉर इकॉमर्स)

ई-कॉमर्स वेबसाइट, ब्लॉग और वेबसाइट को क्रिएटर मेंटेन करना सीखना है तो वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को 3-6 महीने में complete किया जा सकता है। इस में होने वाले मींस ऑफ़ मल्टीमीडिया एंड वेब स्क्रेपिंग और ग्राफिक्स होते हैं। इसे कोर्सेस आपको होस्टिंग cmc टेक्निकल एस्पेक्ट्स की नॉलेज भी दी जाएगी। इसके बाद स्क्रिप्टिंग सेक्शन में (JavaScript CSS PHP HTML Java wab editor) जावास्क्रिप्ट जावा कोर, पीएचपी सीएसएस एचटीएमएल एडिटर किस सारे आते हैं तो ग्राफिक सेक्शन में मल्टीमीडिया, एनीमेशन और ग्राफिक डिजाइन शामिल होते हैं। इसे कोर्स को कंप्लीट होने पर स्टूडेंट के लिए डिजाइन कंसलटेंट वेब डिजाइनर के तौर पर काम करना आसान हो जाता है। 


  • नंबर 6 पर है।

Digital marketing (डिजिटल मार्केटिंग) 


डिजिटल मार्केटिंग का एरिया काफ़ी वाईड है। लेकिन अगर आप इंटरेस्टेड है और शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए इस एरिया में इंटरेस्ट होना चाहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इस एरिया में  बहुत से कोर्स किए जाते हैं जैसे (brand management SMO analytics lead generation social media contact marketing email marketing SEO) ब्रांड मैनेजमेंट एस एम ओ एनालिटिक्स लीड जेनरेशन, सोशल मीडिया, कांटेक्ट, मार्केटिंग एंड मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और एससीओ हो जैसे सारे टॉपिक्स इस कोर्स कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट के लिए डिजिटल मार्केटर्स(digital marketer) डिजिटल मार्केटिंग इंस्पेक्टर(digital marketing introductiors) एस सी कंसल्टेशन(SEO consultation) और सी पोजीशंस (SEO professionals) इन सारे प्रोफेशन पर काम करवाना पॉसिबल हो जाता है।


  •  नंबर 7 पर है । 

Seo (एसईओ)

एस यू एस यू यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन seo (search engine optimisation) इस ऑनलाइन वर्ल्ड का एक बहुत अच्छा कोर्स है जिसमें उस सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है कि किस तरीके से सर्च इंजन रिजल्ट सीट पर वेबसाइट को रैंक किया जाए। ऐसे में इस फील्ड में सी का प्रोफेशनल बन जाए तो आपको मिलने वाली जॉब अपॉर्चुनिटी की कोई कमी नहीं होगीहैं। Seo में  सर्टिफिकेट लेने के बाद आप एस इ ओ कंसलटेंट एस ई ओ प्रोफेशनल वेबसाइट ऑडिटर के तौर पर काम करना शुरू कर सकेंगे है। 


  • नंबर 8 पर है।

 Mobile application development (मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट मोबाइल)

 

मोबाइल जिस तरीके से हमारे जिंदगी का एक खास और बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है। उस हिसाब से समझे तो मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट फास्टेस्ट ग्रोइंग करियर है। इस कोर्स को ऑफ ट्वेल्थ क्लास के बाद शॉर्ट टर्म में भी कर सकते हैं, जिसकी ड्यूरेशन 6 महीने तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए एप्लीकेशन डिज़ाइनर (application designer) एप्लीकेशन डेवलपर (application developer) ऐप ट्रैक्टर (app tester) और यूजर इंटरफेस डिज़ाइनर (user interface designer) जैसी करियर अपॉर्चुनिटी चोपन हो जाएंगी। 


  • नंबर 9 पर है।  

Computer hardware repair or maintenance (कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयर और मेंटेनेंस)

कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग और मेंटेनेंस यानी कि कंप्यूटर सही तरीके से काम करता रहे। इसके लिए जरूरी है कि उसका हार्ड वर्किंग कंडीशन में रहे। अब तो हर काम कंप्यूटर पर ही होने लगा है तो इस एरिया की जॉब भी इनक्रीस हुई है और इसीलिए कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कोर्स करके बेहतर करियर ऑप्शन चूज किया जा सकता है। इस कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर को रिपेयर और मेंटेन करने रिलेटेड ट्रेनिंग दी जाती है और इस कोर्स के जुड़े शन 6 महीने से 1 साल तक हो सकती है। कोर्स कंप्लीट होने के बाद एक हार्डवेयर कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम किया जा सकता है। कंप्यूटर सर्विस टेक्निशियन बना जा सकता है और और अगर आप नेटवर्किंग मे इंटरेस्टेड है तो उससे जुड़े कोर्स करके हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंस्टीट्यूट बना जा सकता है।

  • नंबर 10 पर है।

CAD - computer Aided designer(कंप्यूटर आइडिया डिजाइनर)

सीपीसीटी कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन में ऑफर किया जाने वाला सर्टिफिकेट कोर्स स्टूडेंट को डिजाइन जनरेट करने की टेक्निक फंडामेंटल का जनरल अंडरस्टैंड वाइट करता है। इस कोर्स के ड्यूरेशन 6 महीने भी हो सकती है और 1 साल भी इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आर्किटेक्चरल (architect) आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट (architectural drafter) नवल आर्किटेक्स (naval drafter) मैकेनिकल ड्राफ्टर (mechanical drafter) इलेक्ट्रिकल ड्राफटर (electrical drafter) और इंटीरियर डिजाइनर (interior designer) के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की जा सकती है। 


तो दोस्ती ए थी ट्वेल्थ क्लास के बाद किए जा सकने वाले मोस्ट पॉपुलर टेन कंप्यूटर कोर्सेज और आपको इनके अलावा बहुत से कंप्यूटर कोर्सेज के ऑप्शन से आसानी से मिल जाए। क्योंकि कंप्यूटर फील्ड में होने वाले शॉर्ट टर्म कोर्सेज की कोई कमी नहीं है। इन कोर्सेज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में किया जा सकता है और इससे इंस्टिट्यूट के अकॉर्डिंग इन कोर्स के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज की एजुकेशन में भी वेरिएशन मिलता है, जिसे इंस्टिट्यूट में सर्टिफिकेट कोर्स 8 मंथ का भी होता है और डिप्लोमा कोर्स 2 साल का भी होता है। इसका रीजन कवर किए गए टॉपिक पर वेरिएशन भी हो सकता है। एक और खास बात जो आपको यहां पर ध्यान रखनी है और वह यह है कि अपने लिए बेस्ट सूटेबल कोर्सेज कॉस्ट आफ इंटरेस्ट को तो प्रकृति पर ही है। साथ ही साथ में उसको उसके स्कोप को भी ध्यान में रखें तो इसी के साथ ही जानकारी आर्टीक आपको कैसे लिख करके जरूर बताइएगा। बारे में जानना चाहते हैं, वह भी होता है। हमारे लिए असली मोटिवेशन पूरी टीम के लिए और आगे भी आप ऐसी जानकारियां समय समय पर मिलती रहे तो सब्सक्राइब करके बैल आइकन को प्रेस कर दीजिए, ताकि कोई भी article अभी के लिए धन्यवाद।


"Keyword"



"top 10 best computer courses"

"best computer courses after 10th"

"top 5 best computer courses"

"what is the best courses in computer"

"top 10 computer courses in demand in world"

"top 5 computer courses"

"top 10 computer courses in demand"

"best computer courses after 10th for job"

"best computer courses after 10th in hindi"

"best computer courses after 10th class"

"best computer courses list after 10th"

"best computer science 101 course"

"what are the best computer courses after 10th"

"what are the computer courses after 10th"

"best job courses after 10th"

"job oriented computer courses after 10th"




कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment