paytm से लोन कैसे ले | how to apply personal loan from paytm
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें: हेलो दोस्तों मैं हूं संदीप और स्वागत है मेरी वेबसाइट TechTalk Sandeep में। और आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले how to get instant loan in Paytm पेटीएम से लोन कैसे ले। Paytm App se Loan Kaise Le, Paytm से कितना लोन मिलेगा, Paytm Personal Loan पर ब्याज कितना लगता है, Paytm Personal Loan लेने के लिए योग्यता के ली सिविल स्कोर, रीपेमेंट टाइम कितना होगा, कितना पर्सेंट इंटरेस्ट रेट लगेगा आदि
दोस्तों अगर आप पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या तो इनके बारे में जानना चाहते हैं कि अगर आप पेटीएम से लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको कितना इंटरेस्ट रेट पे करना पड़ेगा इसके साथ-साथ आपको पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। ऐ सारी बातें इस ब्लॉग में बताने वाले हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें और आपको यह ब्लॉग कैसे लगता है हमें कमेंट करके मेरे साथ शेयर जरूर करें।
लोग Paytm पर Loan क्यों पसंद करते हैं?
लोग पेटीएम पर लोन लेना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि पेटीएम में लोन लेना इतना आसान है जितना कि व्हाट्सएप पर gf से साथ चैट करना यानी की आप सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करके लोन लेना ले सकते हैं चली जानते हैं पूरा प्रोसेस इस ब्लॉग में।
पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में टेबल (about Paytm personal loan)
App Name |
Paytm App |
Loan Type |
Personal
Loan, |
Interst
Rate |
न्यूनतम 3% वार्षिक ब्याज दर अधिकतम 36% ब्याज दर पर मिल सकता है |
Processing
fee |
शुरुआती 1.5% प्रतिमाह |
Tenure |
समय अवधि लोन राशि पर निर्भर करेगी |
Interest
Rate |
13 % से 18 % ये आपके प्रोफाइल पर
निर्भर करता है |
Min. Loan
Amount |
Rs. 5,000 |
Max. Loan
Amount |
Rs. 3 lakh |
लोन अवधि |
180 दिनों तक |
पेटीएम क्या है या पेटीएम पेमेंट बैंक क्या है(What is Paytm payment Bank)
Paytm भारत की नंबर एक Transaction , shopping, recharge &bill payment, banking, 50+ service provide करती है केवल एक Application है यह सारी सेवक केवल एक एप्लीकेशन पेटीएम से आप कर पाएंगे। इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक एक ऑनलाइन सर्विस बैंक के जिसे आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर रिसीव मनी डिपॉजिट फिक्स्ड डिपॉजिट या पर्सनल लोन अप्लाई इस तरह के काफी सेवा प्रदान करती है।
Paytm के मदद से आप अनेक प्रकार के बिल भर सकते हैं
ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं,
ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं,
ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं,
मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं
और जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं.
भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं
Paytm के फाउंडर विजय शंकर शर्मा जी हैं.
यह सारी सेवाएं, हमें पेटीएम से मिलती है । तो इस सेवा में से एक सर्विस है पेटीएम लोन तो चलिए जानते हैं कि पेटीएम से लोन कैसे लें।
पेटीएम से लोन कैसे लें। (How to get loan from Paytm in Hindi)
दोस्तों चले जानते हैं कि पेटीएम से लोन कैसे ले पेटीएम में लोन लेने से पहले आपके पास पेटीएम पेमेंट बैंक होना बहुत ही जरूरत है
आदि आपके पास पेटीएम पेमेंट बैंक नहीं है तो आप सबसे पहले पेटीएम पेमेंट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा खुल आने के लिए सबसे सिंपल स्टेप है।
पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें। (How to create a account from Paytm payment Bank)
पेटीएम पेमेंट बैंक में दो प्रकार से खाता खुलवा सकते हैं।
Paytm KYCed user:- पेटीएम बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। अगर आप KYCed user से खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी सीएससी सेंटर या तो फिर पेटीएम एजेंट के द्वारा खाता खुलवा सकते हैं।
Paytm non KYCed user:- खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है! यदि आप एक गैर-केवाईसीड उपयोगकर्ता हैं । इस प्रोसेस में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन प्रोसेस करके अपना अकाउंट घर बैठे बना सकते हैं।
तो यहां दिए गए चरणों का पालन करें-
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर पेटीएम पेमेंट बैंक के एप्लीकेशंस को डाउनलोड करें।
Download करने के बाद आप जैसे इसे ओपन करेंगे दो ऑप्शन आएगा लॉगइन या क्रिएट अकाउंट
ओपन और सेविंग अकाउंट ऑप्शंस दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें
उसके बाद आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा
1. Saving account
2. Salary account
3. Current account
यहां पर तीन तरह की अकाउंट खोल सकते हैं अपनी जरूरत के अनुसार से इनमें से किसी एक पर टाइप करें फॉर एग्जांपल के लिए मैं सेविंग अकाउंट ओपन करके आपको बताता हूं
savings Account आइकन पर टैप करें।
ओपन सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें
अपना पासकोड सेट करें और पासकोड की पुष्टि करें फिर
nominee details दर्ज करें।
नियम और शर्तें पढ़ें और Proceed पर क्लिक करें
अब आपको अपना केवाईसी पूरा करना होगा। अपना केवाईसी पूरा करने के लिए, यहां क्लिक करे।
नोट: वॉलेट और बचत खाते के लिए पैन/आधार upload करना अनिवार्य है।
Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी साइबर कैफे में चले जाइए और Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें या पेटीएम एजेंट आपके पास कांटेक्ट करेंगे और आपकी अवश्य प्रोसेस को कंप्लीट कर देंगे खुद से.
तभी आप Paytm में लोन के लिए Apply कर सकते हैं. इसके बाद आपको आसानी से Paytm Personal लोन मिल सकता है.
पेटीएम ने अपनी इज्जत बेच को बढ़ाने और ज्यादा सेवा प्रदान करने के लिए पेमेंट बैंक कभी स्थापना की थी
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक में आईसीआईसी बैंक के साथ एग्रीमेंट करके अपनी गुर्जर को दो लाख की पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रही हो।
Paytm मैं पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस कीजिए और आपके अकाउंट में लोन अमाउंट ऐड कर दिया जाएगा चलिए जानते हैं इसकी प्रोसेस लेकिन इससे पहले लोन लेने के आवेदन करने के लिए कुछ शर्ते हैं चलिए उसके बारे में डिस्कस करते हैं
पेटीएम लोन के लिए आवेदन करने के लिए शर्तें & पेटीएम लोन योग्यता। (Conditions for applying for Paytm Loan & Paytm Loan Eligibility.
)
Paytm personal loan लेने के लिए नीचे दिए गए कुछ एबिलिटी है जिससे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप बड़े ही आसानी से पेटीएम पर 200000 तक की लोन ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह सारी कंडीशन और एलिजिबिलिटी के बारे में।…..
Citizen(नागरिकता): आवेदक एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
Age (उम्र): आयु 21 से 60 के बीच होना चाहिए
Civil score: पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से 700 के बीच होना आवश्यक है नहीं तो लोन लेने में आपको प्रॉब्लम आ सकती है।
KYC documents: आवेदक को लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी यह रखना अनिवार्य है तू ही आपको पर्सनल लोन मिल सकता है
Aadhar link mobile number: आवेदक के पास आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन लोन प्रोसेस में आधार और टोपी वेरीफाई का ऑप्शन चाहता है जिसे कंप्लीट किए बिना लोन लेना पॉसिबल नहीं है इसीलिए आधार में लिंक मोबाइल नंबर होना बहुत आवश्यक है।
Work experience: आदि आवेदन करता कोई बिजनेस लोन लेना चाहता है तो उनकी बिजनेस में कम से कम 2 साल की वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है तो ही उसे बिजनेस लोन मिल सकेगा।
Monthly income: अभी आपका मंथली इनकम 10 से 12000 के बीच है तो आप बड़ी आसानी से पेटीएम लोन ले सकते हैं।
Bank goodwill : दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि बैंक गुडविल क्या है तो यह आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के बारे में बताता है अगर आपकी पिछले 6 महीने की ट्रांजैक्शंस आने की बैंक के साथ लेनदेन की प्रक्रिया सही ढंग से की है तो आपकी गुडविल अच्छी होंगे जिससे आपकी लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं होंगे अभी आप बैंक के द्वारा लंदन ना के बराबर करते हैं तो आपकी लोन अप्रूव होने में काफी समय लग सकता है।
ऊपर बताएंगे सभी सभी शर्तों और योग्यताओं को फॉलो करते हैं तो आपका लोन तुरंत अप्रूव हो जाएगा तो चलिए जानते हैं आगे की प्रोसेस।
पर्सनल लोन लेने के लिए रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स
दोस्तों अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना बहुत ही आवश्यक है तो चली उस दस्तावेज के बारे में हम बातें करते हैं ।
केवाईसी डॉक्युमेंट्स के रूप में :
1. Aadhar card
2. पैन कार्ड
3. अकाउंट स्टेटमेंट
आईडी प्रूफ के तौर पर "एक सेल्फी" अपलोड करना पड़ेगा
ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए:
आधार कार्ड और पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
लोन पाने के लिए:
एक अकाउंट नंबर होना जरूरी है
लोन प्रोसेस करने के लिए:
पेटीएम का ऐप या फिर पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट ए प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
पेटीएम ऐप पर सिर्फ आप 2 मिनट में पर्सनल लोन ले सकते हैं इनके लिए आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत आवश्यक है इसके साथ-साथ आपका सिविल इसको भी चेक किया जाता है अगर आपका सिविल स्कोर 750 से 700 के बीच है तो आपको स्टैंड दो लाख की लोन मिल जाएंगे
लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट मैं मंथली ट्रांजैक्शन होनी चाहिए। साथ में अगर आप अकाउंट को मेंटेनेंस में रखते हैं तो आप को लोन मिल जाएगा लोन लेने से पहले उसकी ट्रांसफर पॉलिसी को जरूर पढ़ें।
Paytm personal loan interest rate kya hai(पेटीएम पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है)
दोस्तो Paytm loan interest rate 13% से 18% तक लग सकती है यह जब आप जिसमें अप्लाई कर रहे होंगे उस समय ऐसे भी कम हो Paytm personal loan apply करते समय जरूर ध्यान दें।
पेटीएम से लोन कैसे ले (Paytm se loan kaise milega)
पेटीएम से लोन लेना इतना आसान है जितना कि मोबाइल में गेम खेलना, कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से 200000 तक की पर्सनल लोन ले सकते हैं
यादि आप लोन लेना चाहते हैं तो नीचे जो प्रोसेस दिया गया है उसे फॉलो करें……..
जब आप अपनी Paytm में अकाउंट बना लेते हैं। तो आप अपनी पेटीएम को ओपन करें फिर databoard पर personal loan का option मिल जाएंगे। लोन वाले आइकन पर क्लिक करें
इसके बाद नए विंडो में आपको एक फॉर्म खुल जाएंगे जिसमें कुछ ऑप्शन होगा जैसे कि
Name
Date of birth
Email ID
लोन लेने की विवरण डालने के बाद। पूरा फॉर्म फिल अप हो जाने के बाद पूर्व proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको कुछ एडिशनल डिटेल डालना पड़ेगा जैसे कि आप क्या काम करते हैं या तो आपका आय का स्रोत क्या है।
Salary employee
Self employee
Not implied
Businessman
इनमें से किसी एक के ऊपर क्लिक करने के बाद आप इस से रिलेटेड डिटेल को फील करना पड़ेगा जैसे कि मान लीजिए आप एक सैलरी के तौर पर काम करते हैं तो आपको उन से रिलेटेड जैसे कि कंपनी नेम आपका सैलरी अमाउंट इस तरह की इंफॉर्मेशन आपको इंटर करना पड़ेगा
नीचे डिटेल में अपना माता-पिता का नाम फिल करके कंफर्म पर क्लिक करें
इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य तो आप एक्सेप्ट वाले पर क्लिक करें या तो आप ही से रिजेक्ट भी कर सकते हैं।
अगर आप एप्लीकेशन में एक्सेप्ट करते हैं और आपकी सिबिल स्कोर अच्छे हैं।
तो आपको पेटीएम एजेंट के द्वारा कॉल आएंगे और आपको बताया जाएगा कि आपका लोन approved हो गया है और स्टैंड 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में जो भी आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार से लोन अप्रूव होगा वह आपके अकाउंट में आ जाएगा
पेटीएम पर्सनल लोन कितना मिलेगा
दोस्तों ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल आते हैं कि हमारा पेटीएम पर्सनल लोन में कितना अमाउंट तक लोन पा सकते हैं तो यह टोटली डिपेंड करता है कि आप मंथली में अपनी पेटीएम से कितने की ट्रांजैक्शन करते हैं अगर आपका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री सही रहा तो आपकी लोन की अमाउंट भी ज्यादा मिलेगा अभी आप पेटीएम से मनी ट्रांसफर वगैरह नहीं करते तो आपका पेटीएम अमाउंट कम होगा इनके शुरुआती अमाउंट 10,000 से लेकर 200000 तक की पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से देते हैं और यह पेपर लेस होता है और आसानी से अपरूप भी हो जाता है इसके लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है सिंपली घर बैठे आप यह अप्लाई कर सकते हैं और या लोन अमाउंट को आप अपने अकाउंट में ले सकते हैं या तो किसी की भी अकाउंट में भेज सकते हैं
पेटीएम पर्सनल लोन की क्या फायदे हैं। (What are the benefits of Paytm Personal Loan?)
पेटीएम पर्सनल लोन की कई फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार से है
Paytm personal loan की ब्याज दर अच्छी होती है।
इसकी लोन की प्रोसेस ऑनलाइन होती है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Paytm personal loan की EMI 36 महीने तक रख सकते हैं
Paytm personal loan approve होने के बाद पैसे सीधे खाते में आ जाते हैं जिसे आप चाहे तो ट्रांसफर हो तो use कर सकते हैं
पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट के साथ आपका लोन अप्रूव हो जाता है
पेटीएम पर्सनल लोन में अगर आप ईएमआई सही टाइम पर पर करते हैं तो आप किसी भी लश्कर भी बढ़ा दिया जाता है जिसे आप कहीं पर भी आसानी से लोन पा सकते हैं।
पेटीएम लोन कितने दिन में मिलता है। (In how many days do you get paytm loan?)
दोस्तों आप सभी को पता ही है कि पेटीएम एक ऑनलाइन बैंक है अगर आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आप सर प्रोसेस कंपलीट करने के बाद अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है उसके बाद तक पेटीएम एजेंट के द्वारा जांच करने के बाद इंस्टेंट 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में आपकी लोन की राशि, आपके अकाउंट में ऐड कर दिया जाएगा जिससे आप किसी के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं। या तो उसे आप डेबिट एविटोल कर सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है
Paytm personal loan पर लगने वाले extra charges
दोस्तों आप सभी को पता है कि अगर आप ईएमआई सही टाइम पर नहीं पर करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ चार्जेस पर करना पड़ेगा अगर आप लेट करते हैं तो आपको लेट फेन देना पड़ेगा
Processing fees GST के साथ
Late payment fees अगर आप ईएमआई सही टाइम पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपके लिए लेट फ्रेंड लगेंगे यह कंपलसरी होता है।
Bonus charges केवल EMI installment के मामले में लिंग के गए बैंक के खाते से अगर अमाउंट डेबिट नहीं हो पाता है उस समय आप को बोनस चार्ज देना पड़ता है।
EMI schedule date आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट कटने का 7 तारीख है अभी आपके अकाउंट में 5-7 तारीख को अमाउंट balance नहीं रहता है तो उसी मंथ को 21-25 तारीख को दोबारा इंस्टॉलमेंट शेड्यूल डेट है इसने आपके खाते में पैसा होना आवश्यक है।
Note:- आदि आप सही समय पर अपना ईएमआई पे नहीं करते हैं तो तो आपका सिविलयंस को गिरा दिया जाएगा जिससे द्वारा किसी भी जगह पर लोन अप्रूव नहीं होगा इसीलिए ईएमआई सही टाइम पर डालना आवश्यक होता है।
Paytm customer care number क्या हैं।
दोस्तों अगर आप पेटीएम उस करते हैं तो कभी ना कभी आपको कोई समस्या आएगी तो आप इन नंबर को नोट कर के रख ले यहां पर आपको अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग कस्टमर सपोर्ट का नंबर दिया गया है जिसे आप सिंपली कॉल करके अपने जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वह भी फ्री
Paytm Phone Numbers and Emails
Customer Service:
+91 120 445 6456
Bank, Wallet and Payments
+91 120 472 8728
Movies and Events Tickets
+91 120 460 6060
Paytm Mall Shopping Orders
निष्कर्ष
Paytm से लोन लेते ध्यान रखें कि आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सही हो। लोन लेते वक्त यह भी सुनिश्चित कर लें कि आप लोन को सही समय पर वापस भर देंगे क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका CIBIL Score भी बिगड़ जाएगा और आपको बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment