सोमवार, 16 जनवरी 2023

Mobile से 3D Animation Video कैसे बनाएं

By:   Last Updated: in: ,

 

How to start Animation as a beginner with FlipaClip & ibisPaintX (on mobile) mobile se animation video Kaise banaen

Mobile से 3D Animation  Video कैसे बनाएं

Mobile से 3D Animation Video कैसे बनाएं


क्या आप भी 2D animation सीखना चाहते है । लेकिन यह नहीं जानते कि शुरुआत कैसे करें? चिंता मत करो आज इस blog  में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप एक अच्छी quality की animation विडियो वो भी सिर्फ इन दो apps का इस्तेमाल करने अपने smartphone में 

 

तो मैंने इस video को तीन Parts में अलग किया है । animation शुरू करने से पहले क्या सीखना है । Animation शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए| और animation कैसे करें 

 

Number 1.

Animation शुरू करने से पहले क्या सीखना है । अगर आप भी 2D animation करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको drawing आनी जरूरी है क्योंकि 2D animation frame by frame drawing से ही बनती है। इस लिए आपको drawing आनी बहुत जरूरी है। और drawing में भी आप Circles, Squares और triangles shapes की practice ज्यादा करे क्योंकि हर एक object इन्हीं shapes के combination से बनती है और इन्हीं shapes की मदद से आप कुछ भी बड़े आरम से बना सकते है।

 इसके बाद आपको animation के इन 12 Principles के बारे में जानना बहुत जरूरी है इनकी मदद से आप अपनी animation को ओ भी ज्यादा smooth और attractive बना सकते है।

ये 12 principles कुछ इस तरह हैः

 Stretch & Squash Anticipation Secondary action Staging Timing pose to pose & Straight Ahead Slow in and slow out Follow through and Overlapping Arcs Exaggeration Solid drawing Appeal इन 12 principles को अच्छे से समझने के लिए मैं आपको AlanBeckerTutorials की ये वाली विडियो suggest करता हूँ ।

 जिसमें उन्होंने इसे काफी अच्छे तरीके से समझाया है । चलिए अब हमारे दूसरे point की ओर चलते हैं | Animation शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए|

 तो mobile मे 2D animation बनाने के लिए

आपको Graphic tablet या फिर Stylus चाहिए या फिर आप अपने fingers का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पर मैं आपको एक अच्छा और सस्ता Graphic tablet लेने की सलाह दूंग जो PC और Android दोनो support करता हो।

 मैं personally आपको XP-pen का Deco mini 7 Graphic tablet suggest करता हूँ । जो कि काफी अच्छा और ठीक price पर मिल रहा है | और यह PC और Android दोनों को सपोर्ट करता है | इसका link आपको click here में मिल जाएगा | 

 अपनी animation में आवाज देने के लिए आपको एक mic की भी जरूरत पड़ेगी | मैं personally boya का ByM1 mic use करता हूं

इसके बाद आपको इन दो apps को अपने phone में download करना है | FlipaClip जिसमें आप अपनी frame by frame animation बना सकते हैं | और आप FlipaClip में music और images भी add कर सकते हैं पर इसके लिए आपको FlipaClip की premium subscription खरीदनी पड़ेगी | IbisPaint जिसमें आप अपनी animation के लिए transparent background images बना सकते हैं जिन्हें आप आसानी से FlipaClip में import कर सकते हैं तो अब आपको 2D animation के basic के बारे में पता चल चुका है तो अब हम अपने last point की तरफ आते हैं

animation कैसे करें 

FlipaClip को खोलें project का format सिलेक्ट करें मैं हमेशा 1920 x 1080 format use करता हूं और अपने हिसाब से framerate को select कर लो मैं यहां 24 fps select कर रहा हूं क्योंकि यह standard rate है project का नाम रखें Bouncing ball और शुरू करें Bouncingball बनाते समय यह बात का ध्यान रखें कि जब भी हम ball को stretch ya squash करें तो उसका जो volume है वह लगभग पहले frame के ball के बराबर होना चाहिए,हम इसे ना तो बढ़ा सकते हो ना ही घटा सकते हैं| Basic structure वाली layer को hide कर दें

Shadow के लिए एक और नई layer बनाएं इसे natural look देने के लिए shadow वाली layer की opacity कम कर दें अगर आप Flipaclip में अपना Character बनाना चाहते हैं तो हमेशा layer में काम करें colouring के लिए outline layer को Dublicate करें नीचे वाले outline layer को select करे और bucket fill tool से colour भरे फिर से outline layer और colour layer के बीच में एक नई layer बनाए और उसका नाम shades रखे

pen tool का इस्तेमाल करके shades बनाए फिर से एक नई layer shadow के लिए shadow layer की opacity को कम कर दे आपका character तयार है इसी तरह मैंने ये animation flipaclip और ibispaint का इस्तेमाल करके बनाई है। Background के लिए मैं ibisPaint का इस्तेमाल कर रहा हूँ और मैं इन दो brushes के इस्तेमाल से यह पूरा background बना रहा हूं पर आप कोई भी Brush use कर सकते हो 

ok drawing finish होने के बाद मैं हर एक चीज को अलग-अलग transparent PNG format मे download कर लूंगा अब flipaclip खोले और सारी images को अलग - अलग layer में import करे उसके बाद सभी images को scene के हिसाब से ठीक जगह पर रख दे

sound और कुछ effect लगाने के बाद आपकी animation कुछ इस तरह दिखेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment