4 Best Funds To Invest In 2024 | Best Mutual Funds To Invest Now | Investment Ideas 2024
4 Best Funds To Invest In 2024 : आज हम बात करेंगे ऐसे म्यूचुअल फंड्स के बारे में जिनमें स्मॉल कैप या लार्ज कैप कंपनी के शेयर्स में उतार चढ़ाव का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कौन से हैं यह म्यूचुअल फंड्स
चलिए जानते हैं इस पोस्ट में हेलो मेरा नाम है संदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं टेक टॉक संदीप पोस्ट शुरू करने से पहले ही आपको बता दें कि यह कोई प्रमोशनल पोस्ट नहीं है हम किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ ले किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले यह थोड़ी रिसर्च जरूरी होती है
जैसे उस पर्टिकुलर म्यूचुअल फंड की पास्ट परफॉर्मेंस कैसी रही है ऑन एन एवरेज कितना रिटर्न मिलता है आदि इन्हीं कुछ सवालों के जवाब लेके आ गए हैं हम आज इस पोस्ट में तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में तो चलिए जानते हैं
सबसे पहले कि ये फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स होते क्या हैं
ये फंड्स एज द नेम सजेस्ट काफी फ्लेक्सिबल होते हैं और यह स्मॉल मिड और लार्ज कैप फंड सभी में निवेश करते हैं अगर हम नवंबर 2023 का रिकॉर्ड देखें तो ऑन एन एवरेज फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 58 लार्ज कैप फंड्स में निवेश किया है मिड कैप स्टॉक्स में 18 और स्मॉल कैप स्टॉक्स में करीब 15 निवेश किया है
अगर आप आप अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में डाइवर्सिटी चाहते हैं तो आप फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का सोच सकते हैं
अब देखते हैं आप कैसे फ्लेक्स कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं
आप इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं आप म्यूचुअल फंड्स के करीबी ब्रांच या म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाके अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं इसी के साथ-साथ आपको अपना प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी प्रूफ ऑफ एड्रेस कैंसल चेक और जितना पैसा आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं वहां आपको सबमिट करना होगा और तो और आप ऑनलाइन तरीके से भी म्यूचुअल फंड्स में पैसा डालना शुरू कर सकते हैं या किसी भी ऑनलाइन म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म से भी इसमें पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं
लगे हद आपको एक और जानकारी दे देते हैं कि अगर आप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो डायरेक्ट प्लान में इन्वेस्ट करना ज्यादा बेहतर होता है एज कंपेयर टू रेगुलर प्लान ऐसा इसलिए क्योंकि डायरेक्ट प्लान में एक्सपेंस रेशो कम होता है
2024 का बेस्ट फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड है
कॉन फ्लेक्सी कैप फंड इसको 2008 में लॉन्च किया गया था यह 2024 का टॉप परफॉर्मिंग कैटेगरी में काउंट किया जाने वाला फंड है इसका एक्सपेंस रेशो है 1.99 इस फंड का नेट एसेट वैल्यू है 81.1 पिछले पा सालों में इसने हमें 27.3 का रिटर्न दिया है और रिटर्न सस इंसेप्शन देखें तो वह 14.7 है
इस लिस्ट में दूसरा नाम है कैप फंड यह लार्जेस्ट फंड माना गया है
फ्लेक्सी कैप फंड की कैटेगरी में इसे जनवरी 1995 में लॉन्च किया गया था इस फंड का एक्सपेंस रेशो है 1.57 पिछले पाच सालों में इस फंड ने हमें 19.7 रिटर्न दिए हैं और शुरुआत से अब तक इस फंड ने 18.8 का रिटर्न दिया है
हमारी इस लिस्ट में तीसरा फंड है फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड यह फंड शुरू किया गया था
1994 में इस फंड का एक्सपेंस रेशो है 1.7 % पिछले पाच सालों में इस फंड ने हमें 18.9 रिटर्न दिया है और अगर शुरुआत से अभी तक देखें तो इस फंड ने हमें 18.1 का रिटर्न दिया है
इस पोस्ट का चौथा और आखिरी फ्लेक्सी म्यूचुअल कैप फंड है
पराग पारिक फ्लेक्सी कैप फंड इसको 2013 में लॉन्च किया गया था इस फंड का एक्सपेंस रेशो है 1.37 और पिछले पा सालों में इस फंड ने 23.7 का रिटर्न दिया है रिटर्न इनस इंसेप्शन देखें यानी शुरुआत से अब तक इस फंड ने हमें लगभग 19.3 का रिटर्न दिया है
चलिए अब थोड़ा कैलकुलेशन करके देख लेते हैं
अब जैसे सभी फंड्स ऑन एन एवरेज 18 से 20 पर का रिटर्न देते हैं तो हम भी अपनी कैलकुलेशन में 18 पर इंटरेस्ट मान के चलते हैं टाइम पीरियड रखते हैं 5 साल तो हमारे ₹ लाख 5 साल बाद लगभग 4 लाख हो जाएंगे यह थी हमारी तरफ से फ्लेक्सी कैप फंड्स के बारे में थोड़ी सी जानकारी हम आपको फिर से बता देते हैं कि हम किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं क्योंकि म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ लें और एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें आज के लिए इतना ही फिर मिलती हूं आपसे अगली पोस्ट में टिल देन थैंक्स फॉर वाचिंग
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment