नए कानून से क्यों डर रहे ट्रक ड्राइवर? Protest Against Hit and Run Law
देश भर में बस और ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर अब नजर आने लगा है और हड़ताल की वजह से नागपुर में पेट्रोल पंप की सप्लाई पर भी असर आया है जिससे कई इलाकों के अंदर पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैं इसका असर यह हुआ है कि पेट्रोल पंप के आगे पाय जो लंबी कतारें हैं गाड़ियों की वो देखने को मिल रही हैं कुछ ऐसी ही स्थिति महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में भी देखने को मिल रही है देश के अलग-अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और देखिए लोगों को डर है कि हड़ताल की वजह से पेट्रोल की सप्लाई आने वाले दिनों में और कम कहीं ना हो जाए
दरअसल हिट एंड रन के मामले में सजा बढ़ाने के प्रावधान को लेकर देश भर में ट्रक और बस के जो ड्राइवर्स हैं वह हड़ताल कर रहे हैं इसको लेकर नाराजगी जता रहे हैं क्योंकि बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवर्स के अंदर इस चीज को लेकर नाराजगी है और उनका कहना है कि नए कानून में सजा बढ़ाए जाने से उनके ऊपर जो गलत असर है व पड़ेगा यानी उन्हें पनला किया जा सकता है और देखिए
बस और ट्रक के के ड्राइवर्स अलग-अलग एसोसिएशंस जो हैं वो इसको लेकर अपनी नाराजगी जता रही हैं और उनका ये कहना है कि सजा का जो प्रावधान बढ़ाया गया है उससे गलत असर उन पर पड़ेगा और ट्रक बस ड्राइवर्स का मानना है कि नए कानून में सजा बढ़ाए जाने के बाद जो प्रावधान किए गए हैं उससे ड्राइवर्स अपनी ड्यूटी पर आने में कतराए क्योंकि कई बार बस चालक की गलती ना होने के बावजूद उनके साथ इस तरीके के हाथ से पेश आ जाते हैं कई बार कोहरा भी एक बड़ी वजह होता है और जो हादसे का कारण बनता है लेकिन ऐसे में अगर ट्रक और बस के ड्राइवर्स को ही निशाना बनाया जाएगा सजा की जिम्मेदारी उन पर या उनके जो ऑपरेटर्स हैं उनके ऊपर डाली जाएगी तो इससे जो लोग हैं काम कर रहे हैं इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग हैं
उन पर गलत असर पड़ेगा उन पर उनको नुकसान झेलना पड़ेगा और इसीलिए सजा बढ़ाए जाने के प्रावधान का ये ड्राइवर्स विरोध कर रहे हैं क्योंकि वो इससे परेशान हैं और नए बदलावों के बाद आपको बता दें कि अब दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा के साथ-साथ ₹7 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है की जय माता की जय सरकार बदल दो सरकार बदल दो सरकार बदल दो पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन जजल बंद है बाहर जाना है बड़ी दिक्कत हो रही है सुबह सुबह से आके लाइन लगाए हैं भयंकर लाइन बस ट्रकों पर लगी ब्रेक मैं यही खड़ी करूंगा गाड़ी दबा मैं यहां से चक्का बिल्कुल लाऊंगा नहीं अपनी गाड़ी का हड़ताल से बंद पेट्रोल पंप ड्राइवर है तो हिंदुस्तान है ड्राइवर नहीं तो हिंदुस्तान नहीं मैं यही खड़ी करूंगा गाड़ी द मैं यहां से चक्का बिल्कुल लाऊंगा नहीं अपनी गाड़ी का देश के कई पेट्रोल पंपों पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखी जा रही है
पेट्रोल भर वाने की होड़ लगी है और लोग लंबी लाइनों में लगकर पेट्रोल डलवा रहे हैं इस अफरातफरी की वजह देश भर में ट्रक और बस ड्राइवर्स की हड़ताल वह हड़ताल जो कि ड्राइवर्स यूनियन ने हिट एंड रन पर बने नए कानून की वजह से बुलाई है दरअसल हिट एंड रन के मामले में सजा बढ़ाने के प्रावधान के बाद से पूरे देश में ट्रक बस और बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवर्स में नाराजगी है नए कानून में सजा बढ़ाए जाने के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं
नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना देना पड़ सकता है और अगर उसने पुलिस को सूचना दी तो यह सजा कम हो सकती है ड्राइवर्स अब इस कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं उनका मानना है कि नए कानूनों की वजह से ड्राइवर्स अपनी ड्यूटी पर आने से कतराए कानून को लेकर पूरे देश व्यापी हड़ताल चल रही है तमाम ट्रांसपोर्टर हड़ताल में शामिल हैं मैं राजधानी देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर में हूं और मेरे साथ तमाम लोग देखिए ट्रक ड्राइवर है और इन सबने अपने ट्रकों को थामा हुआ है और यहां पर तमाम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं आप बताइए भासम यह जो कानून आ रहा है
केंद्र सरकार का कहना है कि कानून बेहतर है सड़कों में जो लोग मरते हैं उसको लेकर यह लिया गया है कि यह सड़क दुर्घटनाएं कम हो आप लोग इसके विरोध में है क्या कुछ कारण है विरोध में इसलिए सरकार हम की मान लो 10 लाख रूपया कहां से आदमी ड्राइवर देगा या तो ड्राइवर की इतनी तनख्वाह हो या ड्राइवर की कोई फैसिलिटी दी गई हो तब तो ड्राइवर कहीं से कुछ सोचेगा भी मान लो 7000 ड्राइवर की तनख है तो व कहां से देगा अपने बच्चे पा लेगा लाख रप कहां से देगा साल की 10 साल की सजाना जा रही है उस बच्चे भूखे मर जाएंगे पता लग रहा एक समस्या नहीं है कई औरत ऐसी होती है कि जो सबर करती है बैठ जाती है किसी की औरत की सब नहीं है क्या करेगा आदमी उसका तो घर बर्बाद हो गया ना सरकार का क्या सरकार का तो कुछ भी नहीं जा रहा दोन लाख रप या 7 लाख रुपये तो बहुत ज्यादा है कुछ ड्राइवर्स का तो यह भी तर्क है कि हादसे के बाद हमलावर रहती है ऐसे में ड्राइवर को लिंचिंग का डर रहता है
हम चक्का जाम भी नहीं करेंगे झगड़ा भी नहीं करेंगे हिंसा भी नहीं करेंगे सिर्फ छोड़ के अपने घर चले जाएंगे क्यक हमारे पास सा लाख रुप नहीं है 10 साल हम जेल काट नहीं सकते हैं परिवार रोड पर आ जाएगा हम कहां जाएंगे सर आपको ही हमेशा वोट करते आया हूं जो हमारे साथ अन्याय हो रहा उसका हमें इंसाफ चाहिए बस और कोई मांग नहीं है ड्रावर कहां तक 10 साल में बाहर आएगा तो फिर वो किस काम का है 27 साल का ड्राइवर है नए नए यव में वो 37 साल प वापस आएगा उसके बच्चे भी भूल जाएंगे उसे क्या करेगा जिंदगी में वो यह कानून बहुत गलत है अगर उसमें अगर 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना तो ड्राइवर के पास में इतना पैसा कहां से आएगा और अलग-अलग नए-नए नियम बनाते हैं
ड्राइवर को गाड़ी छोड़ के नहीं भागेगा वो नहीं करेगा तो ड्राइवर पब्लिक नहीं मार देगी उसको ड्राइवर करेगा क्या और अगर पब्लिक मार देगी तो कानून क्या करेगा उसके लिए ड्राइवर को क्या फायदा मिलेगा
वहीं इस हड़ताल का सीधा असर आम लोगों के जनजीवन पर पड़ रहा है देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें हैं इटन रन कानून को लेकर पूरे देश भर में हड़ताल है बस ड्राइवर्स की अ बड़े-बड़े जो ट्रांसपोर्टेशन कंपनियां हैं उनके जो ड्राइवर्स हैं वो हड़ताल पे हैं और यही वजह है कि जो ट्रांसपोर्टेशन है वो पूरी तरीके से बाधित हो गया है अ खास तौर पे पेट्रोल डीजल पर इसकी भारी जो है आप देख सकते हैं कमी होती हुई नजर आ रही है यही वजह है कि पेट्रोल पंप्स में बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं
लोग पैनिक कर रहे हैं इस बात को लेकर कि अगर ट्रांसपोर्टेशन बाधित होता है और अगर पेट्रोल डीजल या फ्यूल समय से पेट्रोल पंप्स में नहीं पहुंचता है तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment