Mobile phone:- हेलो दोस्तों मैं हूं संदीप और स्वागत है हमारी वेबसाइट TechTalkSandeep में। और आज की इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं कि मोबाइल फोन किया है मोबाइल फोन का कितने प्रकार के होते हैं software और hardware कितने प्रकार के होते हैं मोबाइल फोन में , हार्डवेयर के आधार पर मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते हैं। सॉफ्टवेयर के आधार पर मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते हैं। इसके अलावा 2G 3G 4G 5G स्पीड क्या है। तो आप इंटरेस्टेड हो मोबाइल फोन के बारे में जानने के लिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें आपको एक ही टॉपिक को डिटेल के साथ हम कबर की है और उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा अगर पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमें सपोर्ट जरूर करें चलिए आगे बढ़ते हैं टॉपिक को और सबसे पहले जान लेते हैं क्या स्मार्ट फोन और मोबाइल फोन क्या है।
Mobile phone क्या है।
Mobile phone :- Mobile Phone बिना तार का बना हुआ electronic Machine होता है जो Frequency के माध्यम से Network Tower से Conneceted रहता है।
इसके अन्दर एक बोर्ड होता है जिसे Printed Circuit Board या (PCB) कहते हैं। यह साठ परत (Layer) का बना होता है जिसमे पितल धातु का Print होता है। जो सस्ता एवं टिकाउ होता है।
मोबाइल के पार्ट्स कितने प्रकार के होते हैं?
मोबाइल में मुख्य रूप से दो पार्ट्स से मिलकर बना होता है।
जिसे हम लोग मोबाइल हार्डवेयर और मोबाइल सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है।
Mobile Hardware:-
Mobile से संबंधित सभी Comonent को Mobile Hardware कहते है। जैसे: Battery connector, Charger, Charging, Connector, LCD, Touch, Ringer, Speakar etc.
Mobile Software:-
Mobile Phone मे सभी Function को Mobile Software कहते हैं जिसे Touch नहीं किया जा सकता है Operate किया जाता है।
Hardware के आधार पर Mobile Phone पांच प्रकार के होते है।
Global System of mobile Phone (GSM)
Code devision of multiple assess (CDMA)x
Wideband Code Division Multiple Access (wCDMA).
Long Term Evolution (LTE)
Fifth Generation Wireless (5G)
Difference between GSM vs CDMA
Mobile Software दो प्रकार के होते है।
1. Operation System Software (0/S)
2. Application Software (Apps)
1. Operation System Software (o/s) :- इसके द्वारा Mobile Hardware को Operate किया जाता है। O/S Crupt हो जाने पर Mobile Phone Dead या Operate से संबंधित समस्या होती है।
2. Application Software ( Apps):- विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए अलग-अलग Software होता है जिसे Application या Apps कहते है ।
कुछ Apps 0/s के साथ Mobile Phone मे पाये जाते है और कुछ Apps अलग से Mobile Phone Install किया जाते हैं जैसे vlc Player, Mx Player, Xender etc.
Software के आधार पर Mobile Phone दो प्रकार के होते हैं।
1. Fuature Phone
2. Smart Phone
1.Fuature Phone:- इस प्रकार के Phone मे अधिकतर Keypad वाले Mobile Phone होते हैं। और कुछ चुन्निदा Mobile Phone में कुछ Apps Install होते है। तथा इसमें जिस Company का Mobile Phone होता है। उसी Company का 0/s Install होते है।
2.Smart Phone:- इस प्रकार के सभी Mobile Phone मे Apps Install किया जाता है और सभी Full Touch System होते है।
1000Khz- 1Mhz
1000Mhz- 1Ghz
1000Mhz(kilo haretz)- 1mhz (mega haratz)
1000mhz +1ghz (giga haratz)
Audio file:- MP3,AMR,MINI,MO2,WAB
Video File:- 3GP-100MB,MP4-300 MB,Avi,DAT,VOB,MPEG,MPG,WMV-1GB+
इंटरनेट का स्पीड और जेनरेशन
2G-256/235 KBPS (2G UPTO)
3G-21.1 MBPS Upto
4G-100 MBPS Upto
5G-1024 MBPS Upto
All Types of momory or Data
IMEI No.: *#06#
Difference between feature phone vs smartphone
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment