COMPUTER क्या है। [PARTS OF COMPUTER]
हेलो दोस्तों मैं हूं संदीप और स्वागत है हमारी वेबसाइट Techtalksandeep में। और आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की कौन-कौन से पार्ट्स मिलकर बने हैं और इनके साथ-साथ कंप्यूटर को चलाने के लिए हमें क्या क्या जरूरत पड़ने वाले हैं । कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है कंप्यूटर में कौन कौन सा parts use होता है। यह सभी इंफॉर्मेशन इस ब्लॉग में आपको मिलने वाली है तो आपसे छोटी सी रिक्वेस्ट है कि यह ब्लॉक आपको कैसे लगते हैं हमारे साथ कमेंट करके हमें जरूर बताएं इसके साथ-साथ बढ़िया लगता है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर क्या है और यह कैसे काम करता है।
COMPUTER क्या है।
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर द्वारा दिया गए डाटा को प्रोसेस करके रिजल्ट के रूप में प्रदान करते है। अगर इसको दूसरे भाषा में कहें तो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग मशीन है जो उसके उपयोग के अनुसार से उनके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में चेंज करके अपने कार्यों के मुताबिक उसे बदल सकता है।
कंप्यूटर आज की मॉडर्न लाइफ में एक अभिन्न अंग बन चुका है आज की भागदौड़ जिंदगी में अपने दैनिक कार्यों को तुरंत करने के लिए हम लोग कंप्यूटर का यूज करते हैं या हर फील्ड में आपको देखने को मिल जाएगी चाहे वह बैंकिंग रिलेटेड हो, स्टडी रिलेटेड, मेडिकल शॉप्स, बड़े-बड़े फैक्ट्रियों में इसका उपयोग किया जाता है यहां तक कि कॉल सेंटर में डाटा को संगठित करने के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है
आप सभी को पता है कि कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन को किस प्रकार से आसान बना रहा है लेकिन आपको बता दें कि कंप्यूटर जीरो और उनके अलावा और कुछ भी नहीं जानता तो फिर इतनी सारी कार्यों को वह चुटकियों में कैसे कर देते हैं तो चली जानते हैं उसके बारे में
तब सभी को पता है कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो आपके द्वारा दिए गए input को PROCESS करके उसे रिजल्ट के रूप मे output देता हैं।
कंप्यूटर कैसे काम करते हैं।
उपयोग करता द्वारा कंप्यूटर की keyboard और mouse के थ्रू जो भी डाटा आप कंप्यूटर को देते हैं कंप्यूटर के प्रोसेसर उसे प्रोसेस करने के बाद आपको मॉनिटर आने की डेस्कटॉप स्क्रीन में आपको उस से रिलेटेड जो भी output आपके सामने प्रजेंट करता है।
Full form of computer : Commonly Operated Machine Particularly Used For Technology And Educational Research.
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used For
T – Technology
E – Educational
R – Research
PARTS OF COMPUTER :- आप सभी को पता है कि कंप्यूटर विविन पार्ट से मिलकर बने हैं तो इनकी सभी पार्ट्स के बारे में आज एक एक करके डिटेल में जानते हैं तो नीचे जो भी दिया गया है।
1. CENTROL PROSOCESSING UNIT (CPU)
2. MOTHER BOARD (MB)
3. HARD DISK (HDD)
4. RANDOM ACCESS MEMORY (RAM)
5. READ ONLY MEMORY (ROM) 6. SWITCH MODE POWER SUPPLY (SMPS)
7. KEY BOARD
8. MOUSE
9. MONITER
CPU:- System के सभी Function CPU के द्वारा Propass किया जाता है। इसे Brain of compute भी कहते हैं।
CPU दो प्रकार की कंपनियां है।
INTEL
AMD
INTEL:-
pentium
Celeron
pentium:- पेंटियम इंटेल कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित MICROPROCESSOR की एक श्रृंखला का ब्रांड नाम है।
Celeron :- Celeron एक ब्रांड का नाम है जो Intel Corp , द्वारा अलग-अलग ,A-32 और x 86-64 MICROPROCESSOR MODAL को दिया गया है जो कि पर्सनल कंप्यूटर हैं।
D/C= 4'th Gen (40000)
Core= i3 (7500)
Core=i5 (9000)
Core=i7 (18000)
Core=i9(12900)
2. MOTHER BOARD:- इसके द्वारा Computer के सभी Ports प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होता है। जैसे: Keyboard, Mouse, Monitor, Ram, SMPS, Rom, HDD, CPU etc.
3. HARD DISK:- 'यह Computer का Secondary memory Device होता है जो किसी भी प्रकार के Data अथवा Memory को Parmanent Store करता है। Store करने की क्षमता HDD के Memory Copecity पर निर्भर करता है।
Two types of HARD DISK
a. Internal
b. External
4. RAM:- यह Computer का Primery Momory Divice होता हैं जो वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के Momory अथवा Data को अस्थाई रूप से Stor करता है कार्य करने की गति RAM की Memory क्षमता पर भी निर्भर करता है।
RAM चार प्रकार के होते है।
DDR1= 64 MB 1GB
DDR2= 256MB 4GB
DDR3= 512 MB 8GB
DDR4=1024MB। 16GB
ROM(Read Only Memory)
:- CD या DVD को RAM Memory कहते है।
FOLOPPY DRIVE- 1.44MB
CD DRIVE- 700MB
DVD DRIVE- 4.7GB
Type of ROM (Read Only Memory)
PROM
EPROM
EEPROM
FLASH MEMORY
MASK ROM
6. SMPS: SMPS के द्वारा CPU other Board, HDD तथा Outpur Power Supply दिया जाता हैं।
7. KEYBOARD: Input Device for System.
Normal Keyboard.
Multimidia Keyboard.
Wireless Keyboard.
8 .MOUSE: Input Divice for System.
Optical Mouse.
Wireless Mouse.
Note :- Keyboard और Mouse के लिए दो प्रकार के Cabel होते है।
P/S 2 Cable (Prepheral System)
USB Cable (Universal Serial Buss)
9. MONITER:
CRT:- (Cathod Ray Tube) 12"-17"
TFT:- (Twisted Film Transister) 14"-23".
LED:- (Light Emitting Diode)
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment