Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये | बिना ATM/credit card के UPI ID registration कैसे करें?
Aadhar Card Se UPI ID Kaise Banaye Best In Hindi 2022 | आधार कार्ड से UPI Id कैसे बनाये?, Aadhar Card Se UPI registration Kaise kare Best In Hindi 2022 | आधार कार्ड से UPI registration कैसे करें?,bina atm card ke uip id kaise banaye
Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये | बिना ATM के UPI ID कैसे set करे। :-
हेलो दोस्तों मैं हूं संदीप और स्वागत है हमारी हमारी वेबसाइट techtalksandeep में और आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि किस प्रकार से Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये | बिना ATM के UPI ID कैसे बनाये,Aadhar Card Se UPI ID Kaise Banaye Best In Hindi 2022 | आधार कार्ड से UPI Id कैसे बनाये?, Aadhar Card Se UPI registration Kaise kare Best In Hindi 2022 | आधार कार्ड से UPI registration कैसे करें?,bina atm card ke uip id kaise banaye इसके अलावा अभी फिलहाल कौन कौन सा बैंक ऐसा है जिससे हम आधार के माध्यम से UPI सेट करने की फीचर्स कौन कौन बैंक प्रोवाइड कर रही है तू यह सब भी जानने वाले हैं तो यह सभी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिलने वाली है तो आप से रिक्वेस्ट है कि आप बोलो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के हमें सपोर्ट करें और एक ऐसे लगता है हमें कमेंट जरूर करें
Aadhar Card Se UPI ID Kaise set करे।
हेलो दोस्तों क्या आपके पास भी कोई बैंक अकाउंट है लेकिन आपके पास कोई एटीएम में डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड नहीं है। लेकिन अगर आप चाहते हैं । कि आप अपने मोबाइल में यूपीआईडी सेट करना तो वह कैसे कर पाएंगे तो इसके लिए आपको टेंशन करने की कोई बात नहीं है हाल ही में भारत सरकार आरबीआई ने एक ऐसा अपडेट लॉन्च किया है जिसमें आप एटीएम या डेबिट कार्ड के स्थान पर आप अपने आधार का लास्ट सिक्स डिजिट को उच्च करके भी आप अपनी आईडी बना सकते हैं तो इसके लिए क्या प्रोसेस है और यह कैसे सेट कर पाएंगे वह सारी जानकारी इस ब्लाक के थ्रू आपको मिलने वाली है तो इस ब्लॉग को अब पूरा पढ़ें तो ही आपको समझ में आएगा कि कैसे आप अपनी खुद की upi id सेट करें वह भी बिना एटीएम या डेबिट कार्ड का
दोस्तों अगर आप बिना एटीएम कार्ड का यूपीआईडी नहीं सेट कर पा रहे हैं। तो घबराइए नहीं है आज की इस पोस्ट में यही समस्या को दूर करने वाले क्योंकि हाल ही में आरबीआई ने एक ऐसा अपडेट जारी किया है जिसमें अगर आपके पास कोई एटीएम कार्ड नहीं है तब भी आप यूपीआईडी सेट कर पाएंगे तो उसके लिए आपको क्या करना है आपको एक अकाउंट होना चाहिए उसके साथ-साथ उसे अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए और एक मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए जो बैंक में लिंक होना चाहिए, अभी आपके पास यह तीन चीजें हैं तो आप बड़े ही आसानी से बिना कोई एटीएम कार्ड का भी आप यूपीआईडी पिन जनरेट कर सकते हैं और उसके माध्यम से आप ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।
आधार से यूपीआईडी सेट करने का ओवरव्यू (Overview of setting UPID with Aadhaar)
बिना डेबिट/एटीएम कार्ड से आईपीओ आईडी कैसे बनाएं?
आजकल डिजिटल जनरेशन में जहां पर हर कुछ ऑनलाइन पर शिफ्ट हो रहा है। ऐसे में काफी लोग ऐसे भी थे। जो अभी भी एटीएम/ डेबिट कार्ड का यूज नहीं कर रहे थे। ए सब समस्या को देखते हुए आरबीआई ने इसके लिए एक अच्छी सोल्यूशन लेकर आए हैं। जैसे कि आप बिना एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड कभी यूपीआईडी पिन जनरेट कर सकते हैं। और कोई भी ऑनलाइन पेमेंट या मनी ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी आप बड़े ही आसानी से यह सभी कैसे कर सकते हैं और इसके लिए क्या प्रोसेस है वह नीचे दिए गए कुछ स्टेप है जिसे आप फॉलो करते हैं तो बड़े ही आसानी से बिना एटीएम कार्ड कभी केवल आपके मोबाइल में एक आधार कार्ड लिंक होना चाहिए इसके साथ साथ आपका मोबाइल नंबर भी बैंक में लिंक होना चाहिए । यदि यह दोनों आपके पास है तो आप इन छुट्टियों में घर बैठे बड़े ही आसानी से । अपने बैंक अकाउंट में यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं। आप भी यह डिजिटल पेमेंट का आनंद ले सकते हैं। तो चली जानते हैं इनकी प्रोसेस
आधार कार्ड से UPI ID कैसे बनाए। How to create UPI ID from Aadhaar card :-
हेलो दोस्तों अगर आप चाहते हैं आधार कार्ड से आधार कार्ड से UPI ID कैसे बनाए बनाना तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगा क्योंकि भारत सरकार आरबीआई ने केवल Bhim एप्लीकेशन मेरी एक ऐसे फीचर दिया गया है जिसे आप यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए नहीं डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और ना ही एटीएम कार्ड की जरूरत है केवल आपका आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तो बड़ी आसानी से UPI pin सेट कर पाएंगे।
अभी आ रही है आरबीआई ने केवल Bhim App में यह फैसिलिटी दिया है। बाद में यह सर्विस आप गूगलपे और फोनपे में भी देख सकते हैं लेकिन अभी फिलहाल केवल एक एप्लीकेशंस में यह ऑप्शन सर्विस देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि भीम यूपीआई की मदद से किस प्रकार से आधार कार्ड से यूपीआई पिन बना सकते हैं बिना एटीएम कार्ड की मदद से नीचे जो प्रोसेस दिया गया उसे सिंपली आप फॉलो करें।
बिना atm card का UPI pin कैसे सेट करे पूरी जानकारी How to set upi pin without atm card full details
आधार कार्ड से UPI ID रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Bhim एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। इंस्टॉल करना पड़ेगा
आधार कार्ड से UPI ID रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Bhim एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। इंस्टॉल करना पड़ेगा
Bhim app version 2.9.6 कोई इंस्टॉल करें तो आपको यह फीचर देखने को मिलेगा नहीं तो आपको यह ऑप्शन नहीं मिलेगा अगर आपके पास भीम एप्लीकेशंस पहले से हैं तो सबसे पहले आप इसे अपडेट कर ले कुछ इस प्रकार से
डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें जो भी परमिशन मांगे। उससे आप सिंपल allow पर क्लिक करें
इसके बाद आपको 4 डिजिट का पासवर्ड सेट करना पड़ेगा (जब भी आप इसे app को ओपन करेंगे तो यह 4 डिजिट पास कोड आपको डालना पड़ेगा) पासवर्ड इंटर करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखेगा
अपने बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड और बैंक खाता जो मोबाइल नंबर लिंक है उस सिम कार्ड को आप चयन करें।
आपका भीम यूपीआई और बैंक के बीच एक एसेमेस सेंड होगा इसके लिए आप के फोन पर रिचार्ज होना बहुत जरूरी है अगर आपके मोबाइल पर रिचार्ज नहीं होगा तो आप ही प्रोसेस नहीं कर पाएंगे
सिम वेरिफिकेशन होने के बाद आपका कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस खुल जाएंगे
यहां पर आपको + प्लस का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद आपको बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए बोला जाएगा तो सबसे पहले आप अपनी बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें
बैंक अकाउंट सेट करने के लिए सबसे पहले आपका जिस भी बैंक में अकाउंट होगा उस बैंक के नाम पर सेलेक्ट करें
उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा डेबिट कार्ड और आधार नंबर कुछ इस प्रकार से जो आप नीचे देख सकते हैं।
यादि आपके पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड नहीं है। तो आप यहां पर आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर के थ्रू भी आप यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी आधार नंबर की शुरू के 6 नंबर दर्ज करें
इसके नीचे आप सिक्स डिजिट का UPI पिन सेट करें
फिर आप पुरुष सेड वाले प्रोसेस पर क्लिक करें
इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक और टोपी जाएगा जिसे डायल करने के बाद ।
वेरीफाई करने के बाद बड़े ही आसानी से यूपीआई पेमेंट का लाभ ले सकते हैं।
आधार कार्ड से कौन-कौन बैंक UPI ID सेवा प्रदान कर रही है।
दोस्त आपको पता होना चाहिए कि अभी सभी बैंक आधार कार्ड से सभी बैंक UPI ID सेवा प्रदान कर रही है। अभी कुछ चुनिंदा बहन को यह सेवा प्रदान कर रही है तू यहां पर आप देख सकते हैं उस बैंक की लिस्ट अगर आपका इनमें से किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आप बिना किसी एटीएम की मदद से केवल आधार से आप यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं तो यह रा लिस्ट : -
फ़िलहाल अभी सिर्फ BHIM यूपीआई ऐप के इस्तेमाल से
Cosmos Bank,
Kerala Gramin Bank,
Karnataka Gramin Bank,
Indusind Bank,
केनरा बैंक,
Equitas Small Finance Bank,
Punjab Sind Bank
Rajasthan State
Cooperative Bank
SBI,
PNB,
एक्सिस बैंक का UPI आईडी आधार कार्ड से बना सकते है।
हम आपको बता दें कि एनपीसीआई के इस ऐलान के बाद सभी बैंकों बढ़ते जी से इस अपडेट के ऊपर काम कर रहा है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं आप की चीज भी बैंक में अपना अकाउंट होगा उस बैंक में भी आपको बहुत जल्दी आपको देखने को मिल जाएगा
"Keyword" "UIDAI" "आधार कार्ड से फोन पर कैसे बनाएं" "बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये" "आधार बैंकिंग कैसे शुरू करें" "आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले"
"aadhar card upi id" "aadhar card se upi id kaise banaye" "upi id aadhar card link" "upi id details" "aadhar card ka id" "what is upi id format" "aadhaar card with aadhaar number" "how to upi id" "what is aadhar id number" "is aadhaar card government id" "what is an upi id" "id number in aadhar card"
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment