बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

फेसबुक के लिए नो कॉपीराइट मूवी कहां से डाउनलोड करें | facebook ke liya no copyright Movie kaha se downloader

 

फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसा कैसे कमाए how to earn money from Facebook uploading video



फेसबुक के लिए नो कॉपीराइट मूवी कहां से डाउनलोड करें

:-हेलो दोस्तों मैं हूं संदीप और स्वागत है। हमारी वेबसाइट TechTalk sandeep में। आज की इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि आप किस प्रकार से फेसबुक से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर नो कॉपीराइट मूवी को अपलोड करके घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं । कुछ सिंपल से टिप्स देंगे जिससे आप फॉलो करते हैं। तो आप भी कॉपीराइट फ्री मूवी को आप फेसबुक पेज पर अपलोड करेगे। जिसे आप फेसबुक पेज पर ना ही कोई कॉपीराइट स्ट्राइक और ना ही क्लेम आएगा । जिसे आपकी अच्छे खासे लाइक और फ्लोर बनेंगे और इसके साथ-साथ आपके फेसबुक पेज मोनेटाइज भी होगा जिसे आप वहां से पैसा भी कमा सकते हैं। तो पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि अगर आप हमारी पोस्ट पर न्यू आए हैं तो नीचे बैल का आइकन के ऊपर क्लिक करके हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले ताकि इस तरह जानकारी आपको सबसे पहले मिले। 



वैसे तो फेसबुक एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसमें हम अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते थे और उनके साथ फोटो शेयर कर सकते थे इनके साथ समय-समय पर इसमें वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग कभी फीचर ऐड कर दिया गया । जिससे लोगों की बीच फेसबुक की दिलचस्पी और भी बढ़ती गई साथ में फेसबुक ने एक रील्स की ऑप्शंस भी ऐड किया हैं।  जिसमें टिक टॉक ,बिगो वीडियो के जैसे फीचर्स ऐड होने के बाद फेसबुक में और ज्यादा लोग पॉपुलर हो गया जिसे इनकी अच्छी खासी यूजर बेस होने लगा । यही सब फीचर्स को देखते हुए फेसबुक ने एक और फीचर लॉन्च कर दिया जिसका है फेसबुक पेज फेसबुक पेज के थ्रू आप चाहे तो अपने मूवी सोंग्स कॉमेडी क्लिप्स या तो कोई भी वीडियो को अपलोड कर सकते हैं जिसके ऊपर उठी हूं ऐड करते हैं और उसी के आपको पैसे मिलेंगे आपको पैसे कैसे मिलेंगे और क्या प्रोसेस है सारी इनफार्मेशन इस वीडियो में मिलने वाले


फेसबुक क्या है ?

दोस्तो आज का दौर इंटरनेट और सोशल मीडिया का है आजकल सोशल मीडिया इतना जरूरत हो गया है जितना कि आपका खान और पानी । अगर आपके पास फोन है तो फेसबुक होगा ही होगा । 

   सोशल मीडिया एक ऐसे प्लेटफार्म बन चुका है जो आज की दुनिया में समय की कमी और और अपने व्यवसाय और properson के लिए एक दूसरे से दूर हो जाते हैं ऐसे में सोशल मीडिया हम सभी के लिए मिलने का जरिया बन जाता है। क्योंकि शायद ही कोई ऐसा लोग होगा जो फेसबुक को use नहीं करता होगा क्योंकि फेसबुक यूजर बेस 2.7 बिलियन है।


इसके संसद प्रतिदिन की ओर जरवेस बढ़ते ही जा रहे हैं यही पॉपुलर को देखते हुए फेसबुक हमेशा कुछ नया और यूनिक करता है

 सबसे पहले इसमें चैट और टेस्ट इमेज शेयर करने का प्लेटफार्म था जिससे हम अपने दोस्तों को फोटो को लाइक कर कमेंट कर सकते थे 

साथ ही इनके पॉपुलर टिको बढ़ते हुए इसमें कई सारी फीचर्स ऐड कर दिए गए जैसे की रेस वीडियो अब फेसबुक में भी टिकटोक इंस्टा और एमएस टकाटक जैसे इसमें भी आप रील्स अपलोड कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं


चली बात करते हैं मेन टॉपिक केयर कि फेसबुक पर नो कॉपीराइट मूवी को कैसे अपलोड करें सबसे पहले आपको नो कॉपीराइट मूवी की आवश्यकता पड़ेगी 

इस भी चीज जानने से पहले चली पहले जान लेते हैं कि फेसबुक पेज को बनाए कैसे अगर आपके पास फेसबुक पेज नहीं है तो आप वीडियो कैसे अपलोड करें। 


फेसबुक पेज कैसे बनाएं:- Facebook page kaise banaye

तो दोस्तों बात कर लेते हैं कि फेसबुक पेज कैसे बनाएं फेसबुक बनाने के लिए आपका सबसे पहले फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो आप आसानी से बना सकते हैं अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आपके पास जीमेल अकाउंट या तो फिर मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। तो अब चली बात कर लेते हैं कि फेसबुक पेज को कैसे बनाएं वह भी अपनी मोबाइल या डिस्टर्ब से

स्टेप वन (क्रिएट फेसबुक पेज)

  • सबसे पहले आप अपनी फेसबुक के होम पेज में जाए दाएं तरफ क्रिएट ऑप्शन में क्लिक करें

  • उसके बाद बाएं तरफ आपको page information की ऑप्शन मैं जाए

  • यहां पर आपको फेसबुक पेज बनाने के लिए जो भी पेज का नाम आपने डिसाइड किए होंगे उसे यहां पर डालें

स्टेप 2 (page information)

  • Page name मैं जिस नाम से आपका फेसबुक पेज बना रहे हैं उस नाम को लिखें और आपको कैटेगरी चूज करना पड़ेगा

  • कैटेगरी आपको फेसबुक पेज के नाम से रिलेटेड ही होना चाहिए जिससे आपका सर्च में सबसे ऊपर देखें

  • उसके बाद आपको फेसबुक डिस्क्रिप्शंस लिखने को मिलेगा जहां पर आप अपनी फेसबुक के बारे में डिटेल लिख सकते हैं अगर कोई यूजर आपके फेसबुक पेज पर आता है तो उसे पढ़कर आपके पेज के बारे में वह आसानी से जान सकता है

  • फेसबुक डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद आपको क्रिएट ए फेसबुक पेज के ऊपर क्लिक कर दें

  • इतना प्रोसेस करने के बाद आपका फेसबुक पेज बन गया है लेकिन इसमें आपको कुछ कस्टमाइज करना पड़ेगा तो चलिए जान लेते हैं फेसबुक पेज की कस्टमाइज के बारे में

स्टेप 3 (setup or page)

  • आगे आपको इमेज का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप अपने फेसबुक पेज की प्रोफाइल को अपलोड कर सकते हैं। 

  • आप अपनी गैलरी से जो भी फेसबुक पेज के लोगों बना रखे हैं उसे हां पर अपलोड कर दें।

  • अगला ऑप्शन में आपको ऐड कब्र पिक्चर मैं आप अपने फेसबुक पेज की पोस्टर को अपलोड कर सकते हैं।

  • पेज के प्रोफाइल पिक्चर और कब्र पिक्चर को ऐड करने के बाद आप अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

स्टेप 3  (verifyor Facebook page)

  • अब आपको सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

  • आगे आपको एक मोबाइल नंबर ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा आप वहां पर अपने मोबाइल नंबर को और टोपी के माध्यम से ऐड कर सकते हैं

  • ऑटो पर को इंटर करने के बाद आपका पेज मोबाइल नंबर से वेरीफाई हो जाएगा

  • अब हम फेसबुक पेज बना चुके हैं आप अपने फेसबुक पेज को अपने अनुसार से कस्टमाइज करके और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं जिसे आपकी ऑडियंस को पसंद आए

दोस्तों अब हम फेसबुक अकाउंट बना ली हैं चलिए अब देखते हैं कि फेसबुक पेज पर किस प्रकार से वीडियो को अपलोड कर सकते हैं कुछ आसान से टिप्स है जिससे फॉलो करके बड़ी आसानी से अपनी फेसबुक पेज पर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं


फेसबुक पेज पर no copyright videos अपलोड कैसे करें। Facebook page per no copyright  video kaise upload Karen

  • Facebook page पर video upload अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर क्रिएटर स्टूडियो ऐप को डाउनलोड करें

  • अब क्रिएटर स्टूडियो डाउनलोड करने के बाद आप अपने फेसबुक आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगइन कर ले

  • अब आपका फेसबुक पेज की नाम और एडमिन के नाम दिख जाएगा और आपका फेसबुक का लोगो भी देखेगा उसके ऊपर क्लिक करें

  • अब्बू पर दाएं और पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें

  • फिर नीचे वीडियो का ऑप्शन सेलेक्ट करके कैमरा और स्टोरेज पर एलाऊ करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

  • अब आपका गैलरी ओपन हो जाएगा आप गैलरी में से वह वीडियो कुछ यूज़ करें जो आप अपलोड करना चाहते हैं।

  • उसके बाद आप अपनी वीडियो के लिए title और डिस्क्रिप्शन को ऐड करें

  • उसके बाद आप अपनी वीडियो के लिए एक अट्रैक्टिव थंब नेल को ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है अगर आप अपनी बेटियों के लिए थंब नेल बनाकर रखे हैं तो आप उसे सिंपली यहां पर अपलोड कर दें

  • अपना फेसबुक पेज thumbnail एड करने के बाद पब्लिश वाले बटन के ऊपर क्लिक करें 

फिर थोड़ी देर के बाद आपका वीडियो अपलोड होने के बाद आप बड़े ही आसानी से इसे देख सकते हैं। दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या तो लाइक करो

फेसबुक के लिए नो कॉपीराइट मूवी कहां से डाउनलोड करें (where to download no copyright movies for facebook

)


Also read:-

फेसबुक के लिए नो कॉपीराइट मूवी कहां से डाउनलोड करें

Top 10 Websites to Download no copyright Videos


हेलो दोस्तों चलिए आप लोगों को बता दें कि आप अपने मोबाइल पर नो कॉपीराइट मूवी मूवीक्लिप्स या वीडियो को फिर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ताकि आप उसे आप अपनी फेसबुक पेज पर अपलोड करके उससे पैसे कमा सकें

ऐसा नहीं है कि आप नो कॉपीराइट वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं आप उसे बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं बस एक छोटी सी ट्रिक है तो चलिए जानते हैं उसके ट्रिक बारे में

नो कॉपीराइट वीडियो youtube से कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप youtube की सभी वीडियो को legally upload कर सकते हैं। अगर आप youtube  कि नो कॉपीराइट वीडियो को लीगली रुप से डाउनलोड करके आप अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करना चाहते हैं तो वहां पर आपको एक बात की ध्यान रखना पड़ेगा

यूट्यूब पर आपको दो तरह की वीडियो देखने को मिल जाएगा कुछ कॉपीराइट फ्री होता है और कुछ कॉपीराइट वीडियो होता है। 

तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम नो कॉपीराइट मूवी और जो नो कॉपीराइट फ्री वीडियो होता है उसे हम कैसे पहचान सकते हैं ताकि उसे आसानी से डाउनलोड करके आप अपनी फेसबुक पेज पर अपलोड करते हैं तो उसके लिए आपके पेज पर कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक/कॉपीराइट क्लेम नहीं आएगा 

तो आपको बता दें कि YouTube पर दो तरह की वीडियो अपलोड होते हैं ।


YouTube के सभी Videos को Legally Upload कर सकते है| जिन Videos पर YouTube Standard License का use हुआ, आप उनको Legally Upload नहीं कर सकते है|


                         आप केवल creative commons License Videos को ही फ्री मै अपने चैनल पर upload करके Legal तरीके से पैसा कमा सकते है|


अब आप सोच रहे होंगे, की कैसे पता चलेगा की कोन सा Videos पर  Standard YouTube License है या free (creative commons License) है, तो कुछ simple स्टेप को फॉलो करके पता कर

Creative comment licence ka video kaise download Karen (फेसबुक के लिए नो कॉपीराइट मूवी  डाउनलोड कैसे करें)

कॉपीराइट फ्री वीडियो डाउनलोड करने के लिए यह स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल / डेस्कटॉप में यूट्यूब को ओपन करें

  • ओपन होने के बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा आप जिस तरह की वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उस सर्च बॉक्स में लिखकर टाइप करें और फिर सर्च वाले आइकन पर क्लिक करें

  • उसके बाद आपको सर्च बर के नीचे साइड में तीन बिंदु दिखेगा तीन बिंदु के ऊपर

  •  उसके बाद फिल्टर बटन पर क्लिक करें

  • फिल्टर पर ओपन करने के बाद आपको काफी सारी ऑप्शंस खुल जाएंगे

  • उन सारे ऑप्शन में आपको Creative comment licence के ऊपर click करे 

  • Creative comment licence मैं आपको जितनी सारी वीडियो नीचे दिखेगी वह सारी वीडियो कॉपीराइट फ्री वीडियो होता है आप उनमें से किसी के ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

  • अगर आप यह वीडियो को डाउनलोड करके अपनी फेसबुक पेज पर अपलोड करते हैं तो आपकी फेसबुक पेज पर ना ही कोई कॉपीराइट स्ट्राइक आएगा ना ही कोई कॉपीराइट क्लियम

  • यह सारी वीडियो कॉपीराइट फ्री वीडियो बताएं इससे आसानी से उस कर सकते हैं



Facebook के लिए नो कॉपीराइट वीडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस 

Also read:-

3 Very Useful Websites for no copyright image download 

Best 3 Copyright Free Music For YouTube Videos (2023) | Top 3 Royalty-Free Music Sites

YouTube के लिए कॉपीराइट मुफ्त वीडियो -No Copyright Free Videos For YouTube


दोस्तों अगर आप Application के माध्यम से facebook का no copyright वीडियो अपने smartphone में कैसे सेव /dowanload करें। जानना चाहते हैं तो आपको गूगल से एक प्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है snaptube हैं। इसे डाउनलोड करके अपने फोन पर इंस्टॉल करना पड़ेगा

अगर आपके पास पहले से ही snaptube एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आप अपने स्नैपट्यूब एप्लिकेशन को ओपन करें

  2. फिर आपको वहां पर एक फेसबुक का आइकॉन दिखेगा जिसके ऊपर क्लिक करें

  3. क्लिक करने के लिए आपको उस पर log in करने बोलेगा इसके लिए आप अपने उधर आईडी और पासवर्ड को इंटर करके इसे log in कर ले।

  4. उसके बाद आपको फेसबुक पर जिस तरह से उस करते हैं आप उसी प्रकार से इस एप्लीकेशन में फेसबुक को उस कर पाएंगे लेकिन जब भी आपको कोई वीडियो क्लिप देखेगा तो वहां पर आपको एक ऑप्शंस मिल जाएगा डाउनलोड करने का जिस पर क्लिक करके बड़े आसानी से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

  5. जैसे आप डाउनलोड के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप दिखेगा जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आप दो ऑप्शन दिखेगा

    1.  वीडियो के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं 

    2. या तो फिर ऑडियो के रूप में

  6. अगर आप सुनिश्चित हैं कि आपको वीडियो के रूप में डाउनलोड करना है तो आपको वहां पर एक और ऑप्शंस मिल जाएगा कि आप उस वीडियो की क्वालिटी क्या रखना चाहते हैं।

  7. अगर आप डिसाइड कर लिए हैं कि आपको कौन सा वीडियो क्वालिटी में डाउनलोड करना है तो जैसे ही आप वहां पर वीडियो फाइल में आप का साइज भी दिख जाएगा जिस पर आप क्लिक करेंगे तो और डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

  8. इसके बाद डाउनलोड download 100% complete होने के बाद ।

  9. आपका फोन स्टोरेज में यह दिखने लगेगा जहां से आप इसे चाहे तो शेयर कर सकते हैं या अपने मिक्स प्लेयर फोन की गैलरी से आप इसे आसानी से देख पाएंगे


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment