upi vs e-rupi | e-rupi डिजिटल करेंसी क्या है
कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए हम लोग जो है वो यूपीआई का use करते हैं लेकिन अभी एनपीसीएसई एक नई सर्विस लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है e-rupi यानी की डिजिटल करेंसी की तरह होगी जैसे हम नोट्स वगैरह रखते हैं अपने वॉलेट में उसी तरीके से आपको एक ऐप मिल जाएगा जिसमें आप पैसे उसी तरीके से रख पाओगे जैसे आप वॉलेट में रखते हो आपके पास में हर एक नोट की एक फोटो होगी इसको अगर आप सामने वाले के पास में शेयर करोगे तो उसके वॉलेट में वो ऐड हो जाएगा इसी तरीके से आप ट्रांजेक्शन कर पाओगे तो अभी आप लोग सोच रहे होंगे की जब यूपीआई आपको दे रखा है तो इसकी क्या जरूरत थी तो अभी आपको पता है आरबीआई जितने भी नोट जो प्रिंट करती है उसमें आपको पता है प्रिंटिंग की कॉस्ट लगती है उसके बाद में उसको बैंकों तक पहुंचाना उसके बाद में बैंक से भी कई बार नोट्स जो आरबीआई के पास में वापस ए जाते हैं और अभी जो आरबीआई कुछ कटे-फटे नोट्स जो उनको भी जमा करने लग चुकी है तो उनके ट्रांसपोर्टेसन का भी काफी ज्यादा चार्ज लगता है तो इन सभी प्रॉब्लम से बचने के लिए साथ ही मैं कालाधन को रोकने के लिए जो सर्विस लॉन्च की जा रही है अभी के लिए कुछ सिलेक्टेड लोगों को दिया गया है ताकि इसमें कोई प्रॉब्लम आ रही है तो
उसको दूर किया जा सके और ये बिल्कुल ही डिफरेंट होगा क्योंकि यूपीआई के लिए आपको सबसे पहले बैंक अकाउंट ओपन करना पड़ता है उसमें आपको मोबाइल नंबर लिंक है साथ में अगर आपके पास में डेबिट या फिर एटीएम कार्ड है तो ही आप यूपीआई को use कर सकते हो इसी वजह से काफी लोग जो है यूपीआई को use नहीं करते हैं लेकिन यह वाला जो erupi है वो आपके वॉलेट की तरह काम करेगा जैसे आपका पेटीएम या फिर फोन पे वॉलेट होता है जिसमें पैसे ऐड हो जाते हैं उसके बाद में आप सीधे ही शेयर कर सकते हो person to person यानी उसमें बैंक का हस्तक्षेप नहीं होता है साथ में जैसे आप कैश किसी को देते हो तो उसमें
ये होता है कि सामने वाला मुकर जाता है या फिर मना कर देता है की आपने उसको पैसे नहीं दिए हैं अगर आप इससे ट्रांजैक्शन करोगे तो हो सकता है इसमें आपको हिस्ट्री रखने का भी ऑप्शन दिया जाए तो आपको पता चल जाएगा की आपने कब किसको कितने पैसे दिए थे तो भीम ऐप वाले ऐप में ये ऑप्शन ऐड हो चुका है लेकिन जैसे मैंने आपको बताया ये अभी पायलट प्रोग्राम में है कुछ लोग इसको टेस्ट कर रहे हैं इसमें पैसे वगैरा ऐड कैसे होंगे वो अभी तक पता नहीं है लेकिन जैसे लॉन्च हो जाता है मैं आपको ब्लॉग बनाकर के बता दूंगा वैसे बताया जा रहा है की ये जो आपकी डिटेल्स हैं वो गुप्त होगी यानी किसी को पता नहीं चलेगा की
आपने किसको पैसे ट्रांसफर किए या फिर किससे पैसे लिए लेकिन अगर आपको हिस्ट्री का ऑप्शन मिल जाता है इसमें तो काफी अच्छी चीज रहेगी नॉर्मल करेंसी नोट वो चलते रहेंगे साथ में यूपीआई भी चलता रहेगा लेकिन सभी लोग इस पर आ जाएंगे तो जो नोट्स है उनको छापना आरबीआई बंद कर देगी और डिजिटल जो करेंसी है उसी के थ्रू आप पेमेंट कर पाओगे पुरी तरीके से कैशलेस ट्रांजैक्शन होगा इसे करेंसी प्रिंटिंग और जो ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज है वो बचेगा साथ ही में जो काले धन को पकड़ने में भी काफी आसानी रहेगी क्योंकि सभी लोग जब इसको use कर रहे होंगे करेंसी नोट्स जो वो बंद हो चुके होंगे सभी लोग इससे पेमेंट करेंगे
और जो कालाधन है उसको पकड़ने में शायद आसानी रहेगी वैसे सभी लोगों को इस सर्विस पर लाना थोड़ा मुश्किल रहेगा क्योंकि लगभग लोगों के पास में स्मार्टफोन या फिर कीपैड फोन तक नहीं होता है तो देखते हैं की ये कितना सफल हो पाता है मैं पर्सनली काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं इसको use करने के लिए आप लोग कमेंट्स में जरूर बताना की आपको ये जो सर्विस है वो कैसी लगी वीडियो को लाइक कर दीजिएगा नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर से बताइएगा ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर दीजिएगा चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिएगा मैं आपसे मिलता हूं नेक्स्ट वाली ब्लॉग में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment