गुरुवार, 30 नवंबर 2023

8 Budgeting and Saving Tips for Students | छात्रों के लिए 8 Saving Tips in 2023

By:   Last Updated: in: ,

 8 Budgeting and Saving Tips for Students | छात्रों के लिए 8 Saving Tips in 2023 

8 Budgeting and Saving Tips for Students | छात्रों के लिए 8 Saving Tips in 2023


8 Budgeting and Saving Tips for Students –    एक स्टूडेंट के लिए ये समझना मुश्किल हो जाता है कि इस स्टडी फेज में रहते हुए, कैसे वो सेविंग्स करे, कैसे अपनी स्टडी को पैसों की कमी की वजह से अफेक्ट होने से बचाये, कैसे खुद को एंटरटेन करे और कैसे अपनी ओवरऑल personality को बेटर बनाये रख सके। 


अब यूं तो जिंदगी की हर एक स्टेज के अपने अलग यूनिक एक्सपीरियंस होते हैं लेकिन स्टूडेंट लाइफ की बात ना कुछ खास होती है लाइफ की यह फेस सपनों से एक साइटमेंट से भारी होती है इसकी अपनी यूनिक मेमोरीज होती है और एग्जाम जैसे टू चैलेंज भी होते हैं इस फेस का ये स्टूडेंट लाइफ का एक और चैलेंज सेविंग्स करना होता है 

इस आगे में रहते हुए बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का मां करता है दिल खोल कर खर्चा करने की इच्छा होती है और पैसा बचाने की थोड़ी बहुत समझ भी ए रही होती है तो ऐसे में एक स्टूडेंट के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है की इस स्टडी फैज में रहते हुए कैसे वो सेविंग्स करें कैसे अपनी स्टडी को पैसों की कमी की वजह से इफेक्ट होने से बचाएं कैसे खुद को एंटरटेन करें और कैसे अपनी ओवरऑल पर्सनालिटी को बेहतर बनाए रख सकें तो ये चैलेंज ऑन स्टूडेंट के लिए ज्यादा बड़ा बन जाता है जो स्टडी के लिए अपने घर से दूर रहते हैं बहुत से कॉलेज स्टूडेंट अपनी एक्सपेंस को मैनेज करने के लिए पार्ट टाइम जब भी करने लगता हैं 

लेकिन अपने फाइनेंस को मैनेज कैसे करें यह उन्हें समझ में नहीं आता वाकई में चैलेंजिंग होता है लेकिन अगर इस उम्र में स्टूडेंट को ऐसे बजटिंग और सेविंग्स के टिप्स मिल जैन जो उनकी प्रॉब्लम्स को दूर कर सके उन्हें फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का रास्ता दिखा सके तो उनके लिए अपनी स्टडीज पर फॉक्स करना ज्यादा आसन हो सकता है और मनी से करना भी इसलिए आज इस पोस्ट में हम आप सभी स्टूडेंट को बता रहे हैं ऐसे आर्ट इफेक्टिव टिप्स जो आपके लिए मददगार साबित होने वाले हैं इसलिए क्विक सपोर्ट की इस पोस्ट को और तक जरूर देखिए तो चलिए शुरू करते हैं 


टिप नंबर एक है अपने लिए एक बजट बनाया 

सुनने में वैसे ही एक हैवी और बहुत ही बोरिंग सा टास्क जैसा ग सकता है लेकिन अल में ये एक इफेक्टिव टूल की तरह कम करता है जो फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस जलन की तरफ आपका पहले कम होता है इसकी इंर्पोटेंस को समझ गए और अपना मंथली बजट बनाया एक महीने में आपके पास जितनी मनी होती है वो लिखिए ये मनी यानी की यह पैसा या तो आपकी पॉकेट मनी होगी या पढ़ाई के साथ आप जो पार्ट टाइम जब कर रहे होंगे उसका अमाउंट हो सकता है इसमें से कितना पैसा आपकी जरूर और डिजायर्स पर खर्च होता है उसे अच्छे से लिखिए महीने के हर खर्च को इसमें एड करते जाइए जैसे गो सीरीज स्कूल या कॉलेज की मंथली फीस रूम का किराया ट्यूशन फीस टेक्सटबुक्स बिल एंटरटेनमेंट स्टडी मटेरियल एक्सपेंस ऐसी बहुत साड़ी चीजें अब इस बजट पर 5030 रूल को लाइक कीजिए 

यानी आपके मंथली इनकम में से 50% जरूर के लिए 30% वांट्स के लिए और 20% को से करना शुरू कर दीजिए एग्जांपल के लिए आप रोज खाना खाएंगे जिसके लिए ग्रॉसेरिस की जरूर होगी तो ये आपकी नीड है आपकी जरूर है जबकि बाहर जाकर खाना आपके वांट्स में आएगा घर पर कॉफी बनाकर पीने और बड़े कॉफी शॉप में जाकर कॉफी पीने में भी यही डिफरेंस होता है इनके बीच की डिफरेंस को समझिए और अपने मंथली बजट को इस तरीके से ऑर्गेनाइजर कीजिए की नीड्स यानी की जरूर वांट्स यानी की जो आप चाहते हैं और सेविंग्स को सही रेशों में बनाए रखा जा सके ऐसा करने से आपकी लाइफ में वो डिसिप्लिन भी आने लगेगा जो फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस के लिए जरूरी होता है 


टिप नंबर 2  है अपने एक्सपेंस को ट्रैक जिए 

बजट बनाकर अपने खर्चो को तो आपने डिफाइन कर दिया और नीड्स और वांट्स के डिफरेंस को भी समझ लिया लेकिन क्या आप इस बजट को पूरे महीने फॉलो कर का रहे हैं ये जानना भी तो जरूरी होगा इसलिए अपने एक्सपेंस को ट्रैक करते रहिए पूरे महीने में आप कहां कितना खर्च कर रहे हैं उसे लिखिए और चेक करते रहिए 

                                                     ताकि आपको पता चल सके की आपका पैसा जा कहां रहा है और अपनी किन हैबिट्स को चेंज करके आप मनी को वेस्ट होने से रॉक सकते हैं और उसे से कर सकते हैं ट्रैकिंग के लिए आप मिनट या गूगल बजट जैसे बजट एप्लीकेशंस की मदद भी ले सकते हैं शुरू के मीना में यह टास्क आपको ना थोड़ा मुश्किल ग सकता है और थोड़ा सा इरिटेटिंग भी की हर बार मतलब आपको एड करना पद रहा है की आपने क्या खर्चा किया कितना किया कहां किया और हो सकता है की आप सेविंग्स करने के इस चैलेंज में फेल भी हो जाए लेकिन आपको इससे घबराना नहीं है और ना ही खुद को क्रिटिसाइज करना है अच्छी आदतें डालने में थोड़ा समय सबको लगता है लेकिन आप कोशिश करते रहिए बहुत जल्दी आप इसे हैंडल करना सिख जाएंगे और वैसे भी एक स्टूडेंट है यानी की लर्नर है आप सिख रहे हैं तो इस आर्ट को सीखने के लिए भी ओपन रहिए 

आगे तीसरी टिप है उधर से बच्ची है 

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की इस जर्नी पर चलते समय भले ही आप लड़खड़ाएं आपको ये बहुत ज्यादा चैलेंजिंग लगे लेकिन आप डेट रहिए अपनी तरफ से पूरा जोर लगाइए की आप अपने खर्च अपनी जब से ही लगाएंगे अपनी वांट्स और डिजायर्स को फुलफिल करने के लिए आप किसी से उधर नहीं लेंगे आपके पास जितना है इस में कम चलाएंगे और टू टाइम्स के लिए थोड़ी सेविंग जरूर रखेंगे अगर इस इंपॉर्टेंट लेसन को आप शुरू में ही सिख लेंगे तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा रहेगा 


टिप नंबर 4  है टेक्स्ट बुक्स पर मनीष से कीजिए 

आप इतने एफर्ट्स स्टडी के लिए तो कर ही रहे हैं इसलिए स्टडी आपकी फर्स्ट प्रायोरिटी है लेकिन आपकी स्टडी बुक्स भी मनी से करने में आपकी मदद कर शक्ति है इसके लिए आपको बस इतना करना है की नई किताबें खरीदने की बजे यूज्ड बुक्स खरीदनी है लाइब्रेरी की किताबें से जितनी मदद ली जा शक्ति है आप वो भी ले सकते हैं और ऑनलाइन साइट पर अगर कित पर अच्छा डिस्काउंट मिले तो वहां से भी आप परचेज करके पैसे बच्चा सकते हैं इसके अलावा अपनी पुरानी टेक्स्ट बुक्स को सेल करके भी आप उनकी जगह नई किताबें ले सकते हैं इस तरह बुक्स आपको सेविंग का ये लेसन भी शिखा शक्ति है अब आगे 


टिप नंबर पांच है स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें 

कई बार अवेयरनेस की कमी की चलते बहुत सारे कॉलेज स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल होने के बावजूद भी अप्लाई नहीं करते लेकिन आप अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आप सेविंग की इंर्पोटेंस को समझना लगे हैं अवेयर होने लगे हैं इसलिए आप स्कॉलरशिप मनी के लिए अप्लाई कीजिए ताकि आपके मंथली बजट को थोड़ा सपोर्ट मिल सके और अब सही ऑपच्यरुनिटीज को सही जगह पर उसे करना भी सिख जाए 


टिप नंबर छह है स्मार्ट शॉपिंग कीजिए 

अपने मंथली बजट को फॉलो करने और सेविंग्स करने के लिए आपको ब्रांड के पीछे भगाना छोड़ना होगा फिर चाहे बात खाने के समाज की हो या घर की जरूर के सानो की और या फिर कपड़ों और जूते की आपको टॉप ब्रांड की चीज खरीदने का इरादा नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करके आप अपने बजट को डिस्टर्ब कर देंगे और शायद आपको दोस्तों उधर भी लेना पद जाए तो ऐसी झूठी शान को छोड़िए और अपनी फाइनेंशियल फ्रीडम के बड़े में सोचिए जिसे अपने के लिए आपको बजट फ्रेंडली ट्रैक पर चलना ही होगा इसलिए कम बजट में आने वाले ऐसे अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने पर जोर दीजिए जिनकी क्वालिटी तो अच्छी हो लेकिन वो ब्रांड नाम के चलते एक्सपेंसिव ना बन गए हो इसके अलावा ग्रॉसरी आइटम्स खरीदनेसमय फैमिली पैक्स लेने की कोशिश करें जो लंबे समय तक चले और उन पर आपको अच्छी खासी छठ भी मिल जाए इस तरह की शॉपिंग करने से आपने शॉपिंग की अच्छी समझ भी डेवलप होगी जो आपके बहुत सारे पैसे वेस्ट होने से बच्चा लगी और आपको सेल्फ सेटिस्फेक्शन भी फूल होगा आगे 

टिप नंबर 7 है खुद के लिए खाना बनाने की आदत डालिए 

बाहर जाकर खाना खाना तो बहुत ही आसन लगता है मजा भी आता है लेकिन ना तो यह हेल्थ के लिए अच्छा होता है और ना ही आपके बजट के लिए घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट के लिए ये बहुत ही चैलेंजिंग तो होता है लेकिन यह फेस तो है ही चैलेंज से सीखने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए तो आप कैसे घबरा सकते हैं और फिर सेहत का ख्याल रखना भी तो जरूरी है जो रोज बाहर का खाकर तो मक्के से नहीं रखा जा सकता इसलिए खुद के लिए खाना बनाना सीखिए या आसन है और इंटरेस्टिंग भी और अब तो कुकिंग लर्न करने के बहुत सारे आसन तरीके भी मौजूद हैं बस उन्हें में से अपनी पसंद का एक तरीका चुन लीजिए और स्टूडेंट रहते हुए ये स्किल भी सिख लीजिए हां हफ्ते में एक बार आप खाना का सकते हैं लेकिन रोज रोज नहीं आगे 

टिप नंबर 8 है स्टूडेंट फ्रेंडली इवेंट्स को अटेंड कीजिए 

शॉपिंग और स्टडी के अलावा एंटरटेनमेंट भी तो जरूरी है और फिर बजटिंग और सेविंग्स का मतलब बोरिंग लाइफ तो नहीं होता इसीलिए आप मनोरंजन के लिए जरूर से टाइम निकालिए लेकिन वो भी समझदारी के साथ कई ऐसे इवेंट्स हुआ करते हैं जो स्टूडेंट के लिए फ्री होते हैं आप उन्हें अटेंड कर सकते हैं अब साइकिलिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज के जारी भी खुद को एंटरटेन करने के अलावा हेल्दी भी बनाए रख सकते हैं और मूवी और पार्टी पर साड़ी सेविंग्स खर्च करने की बजे ऐसे सिनेमा और थिएटर का पता लगा सकते हैं जहां पर आपको स्टूडेंट डिस्काउंट मिल सके अपनी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट क्लब को जॉइन करके भी आप हेल्दी एंटरटेनमेंट ले सकते हैं अब आपको कैसा एंटरटेनमेंट चाहिए 

ये आप ही डिसाइड कर सकते सकते हैं ऐसा जो आपके बजट और सेविंग्स को हिल दे या फिर ऐसा जो आपके बजट और सेविंग्स को मेंटेन रखें और आपको हेल्दी वे में एंटरटेन भी कर सके इट्स योर चॉइस और इस तरीके से इन आठ टिप्स के जारी आप अपने महीने के खर्चो को जरूर के हिसाब से मैनेज करना सिख सकते हैं सेविंग्स करने की आदत भी दाल सकते हैं बिना किसी टेंशन की महीने की हर जरूरी खर्च के लिए पैसे बच्चा सकते हैं और फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की शुरुआत भी कर सकते हैं 

इतना ही नहीं इस बजटिंग और सेविंग हैबिट को अपना करके आप एक रिस्पांसिबल परसों भी बन सकते हैं जिसे अपनी नीड्स और वांट्स के बीच का डिफरेंस पता है और जिसे फिजूल खर्ची और दिखावे से बचाना भी आता है और हां डिसिप्लिन और हेल्दी बॉडी को मेंटेन रखना के गुड भी आप इसी दूर में सिख लेंगे जो लाइफटाइम आपके कम आएंगे आपकी ग्रोथ में हेल्प करेंगे और आपको इतना सक्सेसफुल बना देंगे की आपको कभी भी किसी से उधर लेने की जरूर नहीं पड़ेगी बल्कि हो सकता है की आप इस काबिल बन जाएगी 

अपनी सेविंग से अपनों की मदद कर पे तो अगर आप इतने रिस्पांसिबल और सक्सेसफुल बन्ना चाहते हैं तो बस अभी से लेकिन बजटिंग और सेविंग टिप्स को अपना करके देखिए 

आपको बेहतर रिजल्ट जल्दी ही नजर ए जाएंगे और इसे आपकी स्टूडेंट लाइफ बोरिंग नहीं बनेगी बल्कि उसमें ज्यादा एक्साइटमेंट और कॉन्फिडेंस बाढ़ जाएगा ट्राई करके देखिए 


अगर ये पोस्ट आपकी स्टूडेंट लाइफ को इसे और बेहतर बनाने में थोड़ी भी मदद कर पाया है 

अपने उन सारे दोस्तों के साथ इसे शेर भी कीजिए जो या तो विजिटिंग और सेविंग इश्यूज को फेस करते हैं या फिर इस हैबिट को फॉलो करने वाले फ्रेंड्स को बोरिंग और कंजूस मानते हैं ताकि उन्हें भी अच्छे से समझ में ए जाए की आप सही कर रहे हैं और उन्हें भी इसमें आपके साथ शामिल होने की जरूर है आपको पोस्ट कैसा लगा कौन से टिप्स आपके लिए बेस्ट सूटेबल रहने वाले हैं हमें कमेंट क्षेत्र में जरूर बताइएगा 

अपना प्यार अपना सपोर्ट शेर करते रहिए कमेंट्स के थ्रू ऐसी नई जानकारी के साथ जो आपको मदद करें आगे गो करने में तब तक के लिए संदीप आपसे रहेगी धन्यवाद



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment